Sunday, December 22, 2024
Patna

Success Story;प्रथम प्रयास में 20 वर्षीय अन्वेशा बनी सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर,लोगो ने दिया बधाई

Success Story;patna;मोतिहारी के कस्बा मेहसी चौक बाजार निवासी व्यवसायी मनोज कुमार सिंह एवं गृहिणी उषा सिंह की पुत्री 20 वर्षीय अन्वेशा ने प्रथम प्रयास में ही एसएससी सीजीएल की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1570 लाकर जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर का पद पाने में सफलता प्राप्त की है। अन्वेशा ने इस सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता एवं भाई बहनों को दिया है। अन्वेशा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय पिपराकोठी से प्राप्त किया है।

 

 

इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने के बाद स्नातक की शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रहण की व एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास कर यह पद हासिल की है। अन्वेशा के बड़े भाई मनमोहन ने भी विगत वर्ष एसएससी की परीक्षा पास कर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर अभी पश्चिम बंगाल में कार्यरत है।

 

 

एक बहन राजनंदनी राठौर भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में चेन्नई में कार्यरत है। इस सफलता पर अन्वेशा की दादी राधा देवी, पूर्व मुखिया संजय कुमार, स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद ने बधाई दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!