Monday, December 23, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

हत्या एंव बाइक लूट की योजना बना रहे 2 बदमाश देशी कट्टा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार

Dalsinghsarai News:समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र हरपुर बोचहा के पास स्थित प्रेम पार्क के पास बनी पुलिया के पास बाइक लूट की योजना बना रहे तीन बदमाशो में से दो बदमाश को पुलिस ने एक देशी कट्टा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

अनुमंडल पुलिस कार्यालय पर प्रेस को संबोधित करते डीएसपी मो. नजीब अनवर ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्रसिमरी गांव के वार्ड नं0-13 निवासी अजय महतो के पुत्र हरिओम कुमार और उजियारपुर थाना क्षेत्र के गावपुर गांव निवासी दीपनारायण सिंह के पुत्र राजकिशोर के रूप में किया गया है।

उन्होंने बताया की विद्यापतिनगर थाना की गशती दल में शामिल सअनि फुलेना कुमार, सिपाही सतेन्द्र कुमार, सैप सिपाही महेश कुमार सिंह, के साथ बोचहा के प्रेम पार्क के तरह गशती करते हुए जा रहे थे ।

इस दौरान पार्क के पुलिया पर खड़े तीन बदमाशो ने गशती टीम को देखकर भागने लगा। तीनो को भागता देख टीम ने तीनो बदमाश का पूछा करते हुए दो को पकड़ लिया जबकि एक भागने में सफल हो गया। दोनो के तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा , दो कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ । दोनो ने पूछताछ करने पर किसी दूसरे जिले में पांच लाख रूपये सुपारी लेकर हत्या की योजना का भी पर्दाफाश किया है।

error: Content is protected !!