Friday, January 24, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:संत जोसेफ्स बीएड कॉलेज का 18वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

दलसिंहसराय शहर में स्थित संत जोसफ्स मिश्री सिंह विश्वमोहिनी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का 18वाँ स्थापना दिवस शनिवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ महाविद्यालय के प्रांगण में मनाया गया.समारोह का उद्घाटन महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल कुमार सिन्हा के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन के साथ गणेश वन्दना एवं सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ।

 

 

चेयरमैन ने महाविद्यालय स्थापना एवं संगठन की इस अद्भुत सफलता के संन्दर्भ को रेखाकंन किया कि आज हम गर्व से यह कह सकते हैं कि हमने उस संकल्प को सफलता की उँचाईयों तक पहुंचाया है, जिसे लेकर संत जोसेफ्स शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की नींव रखी गई थी. मेरा दृढ़ विश्वास है कि सेवा और समर्पण का यह सफर आगे भी जारी रहेगा.उन्होंने कहा कि शिक्षा सेवा ही सच्ची सेवा है.लक्ष्य प्राप्ति के लिए साकारात्मक हट का होना जरूरी है.इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिन्हा के साथ महाविद्यालय के समस्त प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षु उपस्थित थे.समारोह में प्रशिक्षुओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई.प्रशिक्षुओं के द्वारा लघु नाटिका एवं नृत्य का आयोजन किया गया जो प्रेरणादायी रहा।

 

 

मंच संचालन बी.एड. प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु उमंग कुमार तथा नंदनी कुमारी ने बखूबी निभायी.स्थापना समारोह के अवसर पर डी.एल.एड. विभागाध्यक् अंगद कुमार सिंह तथा बी.एड. के व्याख्याता डॉ. होमा परवीन,ऋतुराज पाण्डेय, विश्वनाथ विश्वकर्मा, अनुराधा कुमारी, राजेश कुमार राजन, प्रियंका कुमारी, वन्दना कुमारी, रेखा कुमारी, कुमारी अमन, पंकज कुमार, विकास कुमार, चन्द्रहास सिंह यादव, इस्तियाक हुसैन,आमोद कुमार पंडित तथा महाविद्यालय के कर्मचारी नरेन्द्र चौधरी, रजनीश कुमार, अजीत कुमार इत्यादि ने अपनी जिम्मेदारी एवं सक्रिय भूमिका को निभाया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!