Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

कमांडो ग्रुप दलसिंहसराय की ओर से 1600 एंव 1000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन,रौशन व कोमल चौधरी ने मारी बाजी

दलसिंहसराय।आगामी Bihar police dial 112 एंव Bihar daroga की वैकेंसी को देखते हुए दलसिंहसराय शहर के सीएच स्कूल मे आज कमांडो ग्रुप की ओर से 1600 मीटर 1000 मीटर का दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे काफी संख्या मे लड़का व लड़की अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दलसिंहसराय डीएसपी मोहम्मद नजीब अनवर,राघवेन्द्र त्रिपाठी एवं नेशनल एथलेटिक दिलीप चौधरी,ट्रेनर विकास गिरी,कैलाश राय,नवल कुमार मौजूद थे ।इस दौरान स्पोर्ट्स से जुड़े सभी अभ्यर्थियों उपस्थित थे।

लड़को की दौड़ प्रतियोगिता मे रौशन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एंव लड़कियो की दौड़ प्रतियोगिता मे कोमल चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वही सभी अभ्यर्थियों को संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया । आये अतिथि डीएसपी मोहम्मद नजीब अनवर,राघवेन्द्र त्रिपाठी एवं नेशनल एथलेटिक दिलीप चौधरी,ट्रेनर विकास गिरी ने सभी को मेडल,कप देकर सम्मानित किया।

error: Content is protected !!