Thursday, January 23, 2025
Patna

116 टॉपर्स को बिहार बोर्ड ने किया पुरस्कृत,के.के पाठक ने की बोले- जब से पदभार संभाला है,बोर्ड में हो रहे अच्छे काम

Patna;।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार बोर्ड ने कई सालों से मेहनत की है उसका फल देखने को मिल रहा है। आनंद किशोर के समय में बहुत रिफॉर्म हुए हैं। जब से उन्होंने प्रभार संभाला है, परीक्षा समिति ने काफी अच्छे-अच्छे काम किए हैं। परीक्षा के मॉडल की तारीफ सीबीएसई के वरीय पदाधिकारी ने भी की है। बिहार बोर्ड जो समय से रिजल्ट निकाल रहा है और मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर रहा है, यह एक अच्छी परंपरा है।

 

 

 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक

दरअसल, के.के पाठक ज्ञान भवन में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आयोजित ‘मेधा दिवस’ सम्मान समारोह में पहुंचे थे। आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से टॉपर्स को सम्मानित किया गया है। इस समारोह में इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 के 116 मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इसमें इंटरमीडिएट के 26 और मैट्रिक 90 छात्र शामिल हैं।

 

 

मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

इंटर (वाणिज्य, कला एवं विज्ञान संकाय के छात्रों को अलग-अलग) और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को एक-एक लाख रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 75-75 हजार रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इसके साथ ही एक-एक लैपटाप, किंडल ई-बुक रिडर, प्रशस्ति-पत्र और मेडल प्रदान किया गया।

 

 

छात्रों को किया गया सम्मानित

इसके अतिरिक्त इंटर वार्षिक परीक्षा, 2023 के चौथे व छठे स्थान पर रहने वाले छात्रों को 15-15 हजार रुपए, प्रशस्ति-पत्र, मेडल और लैपटॉप दिया गया। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 में चौथे से 10वें स्थान तक प्राप्त करने वाले छात्रों को 10-10 हजार रुपए, प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटाप देकर सम्मानित किया गया।

 

कला संकाय में फर्स्ट रैंक पाने वाली मोहाद्देसा, वाणिज्य संकाय में फर्स्ट रैंक पाने वाली सौम्या शर्मा, विज्ञान संकाय में फर्स्ट रैंक पाने वाली आयुषी नंदन को पुरस्कृत किया गया। वहीं, मैट्रिक में मोहम्मद रूम्मान अशरफ को फर्स्ट रैंक लाने के लिए पुरस्कृत किया गया।

 

 

पटना के कलेक्टर को भी किया गया सम्मानित

इस अवसर पर इंटर एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 के उत्कृष्ट संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले राज्य के सभी जिलों के डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर और जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार को सम्मानित किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!