Tuesday, December 24, 2024
Samastipur

Samastipur News;बाघ एक्सप्रेस से गिरने से युवक का कटा पैर,हावड़ा से कानपुर जाने के दौरान हुआ हादसा

Samastipur रेलवे स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस से गिरने से एक यात्री का पैर कट गया। आरपीएफ और यात्रियों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। घायल युवक की पहचान कोलकाता के काठ गोदाम निवासी दिनेश चौधरी के रूप में की गई है।

 

 

घटना के संबंध में पीड़ित यात्री ने बताया कि उसे कानपुर जाना था। वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में समस्तीपुर से उसका रिजर्वेशन था। ट्रेन की बोगी में गेट पर बैठा हुआ था। समस्तीपुर स्टेशन से ठीक पहले वो नीचे गिर पड़ा। जिससे उसका बायां पैर कट गया। स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

 

आरपीएफ के इंस्पेक्टर बीपी वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पीड़ित यात्री को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पीड़ित यात्री काठगोदाम से कानपुर जा रहा था। परिवार के लोगों को सूचना दी गई है । ज्यादा ब्लिडिंग होने के कारण युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!