Sunday, January 12, 2025
Patna

फेसबुक पर लिखा हम मरने जा रहे हैं,फिर प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान,जाने दर्दनाक love Story की कहानी

Patna!Love Story!झारखंड के पलामू जिले में रेलवे ट्रैक पर प्रेमी जोड़े का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. जानकारी के मुताबिक दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन लड़की पक्ष इसके लिए तैयार नहीं था. पुलिस को शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन पुलिस हत्या के एंगल से भी इसकी जांच कर रही है. 

 

 

लाइन मैन ने बताया कि घटना की जानकारी ट्रेन ड्राइवर ने कजरी स्टेशन को दी. स्टेशन स्टाफ ने आरपीएफ को बताया और शवों को ट्रैक से हटाया. दोनों चैनपुर के रहने वाले थे. युवक का सिर धड़ से अलग था. लड़की लाल रंग का टी- शर्ट और पैंट पहनी हुई थी. पुलिस आत्महत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है. यह घटना सोमवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों प्रेमी थे. जिला मुख्यालय से सटे चौनपुर थाना क्षेत्र के चेड़ाबार से लापता थे.

 

प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की

 

 

 

 

मृतक गुड्डू की मां कुंती देवी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 5 बजे वो गुड्डू को जगाने गईं तो वह कमरे में नहीं था. फिर उसकी खोजबीन शुरू की गई, इस बीच कजरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती का शव मिलने का पता लगा. वह संबंधित जगह पर जाने के लिए निकल ही रही थीं कि उन्हें गुड्डू के शव पड़े होने की जानकारी उन्हें मिली. इसके बाद वो बिलख-बिलख कर रोने लगी.

 

 

रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक और युवती का शव

 

थाना प्रभारी नकुल शाह ने बताया कि प्रथम दृष्टिया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. यह घटना पलामू के कजरी और डालटनगंज रेलवे स्टेशन बीच अमानत पुल के पास हुई.

 

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू की

 

दोनों की उम्र करीब 20 से 25 साल के आसपास है. लड़के का नाम गुड्डू सिंह और लड़की का नाम पूजा कुमारी है. सुसाइड से पहले युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ फोटे फेसबुक पर शेयर की और लिखा कि हम मरने जा रहे हैं.  पिछले छह महीने के अंदर ट्रेन के नीचे कूदकर प्रेमी युवक द्वारा आत्महत्या करने का यह दूसरा मामला है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!