अक्षय नवमी पर महिलाओं ने की आंवला वृक्ष की पूजा,कुष्मांडा में की गुप्त दान
Patna:-नालंदा :अक्षय नवमी के मौके पर महिलाओं ने आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना कर पुरोहित से कथा सुनने के बाद कुष्मांडा यानि भुआ दान की ।
इसके साथ ही आंवला वृक्ष के नीचे भोजन बनाकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ भजन की । ऐसी मान्यता है कि आंवला वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है ।अक्षय नवमी के दिन भगवान विष्णु को दान करने से दान का नाश अर्थात क्षय नहीं होता है। इसलिए खासकर कार्तिक स्नान करने वाली महिलाएं अक्षय नवमी को गुप्त दान जरूर करती हैं ।
यूं तो आंवला सेहत के लिए काफी फायदेमंद है । आंवला वृक्ष के नीचे व्रत और भोजन करने से शरीर को काफी लाभ पहुंचता है । और शरीर और स्वस्थ रहता है। पूजा कर रही महिलाओं ने कहा कि आज के दिन आंवला वृक्ष की पूजा कर गुप्त दान करने से पति, पुत्र पुत्री दीर्घायु के साथ साथ निरोग रहते हैं।