Friday, January 24, 2025
Begusarai

बेगूसराय मे आपसी सहयोग से छठ पूजा समिति के सदस्यों ने पोखर को दिया आकर्षक रूप

बेगूसराय।बरौनी | आस्था एवं श्रद्धा का महापर्व छठ के दौरान घाटों की सफाई एवं सौंदर्यीकरण को लेकर चहुंओर प्रशासनिक सहयोग की मांग एवं प्रशासनिक को व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रही है। इससे इतर बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 अंतर्गत आने वाले जगदंबा पोखर पर छठ के पूर्व घाटों के सौंदर्यीकरण एवं साफ सफाई को लेकर यहां के युवकों ने प्रशासन पर उम्मीद की टकटकी लगाने की बजाय खुद के आपसी सहयोग से इसे हर वर्ष नया आकर्षक रूप देने एवं क्षेत्र में उदाहरण पेश करने की ठान ली है।

 

 

जगदंबा पोखर की साफ सफाई, सीढिय़ों को आकर्षक रंगों में रंगाई-पुताई, मनमोहन लाइटिंग की व्यवस्था एवं घाटों पर आने वाले छठ व्रतियों की सुविधा के लिए की जाने वाली अन्य व्यवस्थाओं के लिए जगदंबा पोखर छठ पूजा समिति के सदस्य बीते 1 नवंबर से ही लगातार सतत प्रयत्नशील स्थल है। आसपास के लोगों एवं व्यवसायियों के सहयोग एवं समिति के युवाओं के श्रमदान से इसे इस वर्ष काफी आकर्षक एवं मनमोहन रूप दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!