दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला वर्ग की विजेता आरके कॉलेज मधुबनी की टीम बनी
Samastipur;दरभंगा ।सीएम साइंस कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला वर्ग की विनर बनने में आरके कॉलेज, मधुबनी की टीम सफल रही। जबकि पुरुष वर्ग में एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय की टीम विजयी हासिल करने में कामयाब रही। महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में कुंवर सिंह कॉलेज की टीम रनर रही। खेल के समापन पर मिथिला विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डा अजय नाथ झा ने कहा कि जीवन में खेल बहुत ही महत्वपूर्ण है। खेलकूद में सक्रिय भागीदारी से परस्पर सहयोग तथा प्रेम की भावना बढ़ती है। प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि खेल में अपनत्व की भावना का होना जरूरी है।
बर्सर डा उमेश कुमार दास ने कहा कि छात्र-छात्राओं का जीवन में लक्ष्य होना जरूरी है। लक्ष्य के बिना जीवन अधूरा है।डा स्वर्णा श्रेया के संचालन में आयोजित समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डा अजय कुमार ठाकुर ने किया। मौके पर टीम मैनेजर के रूप में आरके कॉलेज मधुबनी के महेंद्र नाथ महान, कुंवर सिंह कॉलेज के अमित कुमार, एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय के राजीव कुमार, एमएलएसएम कॉलेज के विजय शंकर झा, जेएमडीपीएल कॉलेज की पूनम अग्रवाल, सीएम कॉलेज के शमशाद अली कमर एवं मेजबान सीएम साइंस कॉलेज के टीम मैनेजर डा अजय कुमार ठाकुर के साथ सेलेक्टर के रूप में क्रमशः अमित कुमार, मनीष कुमार, विकास शर्मा, सुमीत कुमार सिंह एवं मनोहर मंडल को भी महाविद्यालय आयोजन समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।