Thursday, January 23, 2025
MuzaffarpurPatna

पति से हुआ विवाद तो पत्नी ने प्रेमी के साथ प्लानिंग कर रुपए-गहने लेकररात में हो गई फरार 

 Patna :-मुजफ्फरपुर।काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामू चौक इलाके से पति को रात में सोता छोड़कर प्रेमी संग पत्नी के घर से भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पति ने पत्नी के कहीं भाग जाने के मामले में थानेदार से लिखित शिकायत की है।

 

 

कहा है कि दिन में पत्नी द्वारा मोहल्ले के एक युवक प्रिंस कुमार से मोबाइल पर अक्सर बातचीत किए जाने को लेकर झगड़ा हुआ था। रात में जब वह सो गया तो पत्नी घर से 15 हजार रुपए नगद, स्वर्णाभूषण और जरूरी कागजात लेकर भाग गई है। थानेदार मनोज साह ने बताया कि शिकायत के आलोक में जांच की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!