Thursday, January 16, 2025
Patna

पांच माह की प्रेग्नेंट पत्नी ने नशा करने से पति को किया मना तो पति ने मारा चाकू,भर्ती

Patna:हाजीपुर हाजीपुर के जौहरी बाजार में पति ने हीं अपने पांच माह की प्रेग्नेंट पत्नी को चाकू मार दिया। जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गई। आनन-फानन में महिला के आस पास के पड़ोसियों के द्वारा महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि पति नशा का आदी था। जिसके कारण दोनों में बराबर कहा-सुनी होता था। इस दौरान पत्नी लगातार पति पर नशा नहीं करने का दबाव बनाती थी, जिससे गुस्सा आए पति ने पत्नी को चाकू मार दिया।

 

 

पत्नी के शरीर पर तीन जगह चाकू लगने से वह बुरी तरीके से घायल हो गई जिसका इलाज हाजीपुर के सदर अस्पताल में किया गया। लड़की का ससुराल हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक पर है। पीड़िता के पेट, पैर समेत शरीर में तीन चार जगह चाकू मारी गई है। अभी तक पीड़िता के तरफ से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गया है। घटना शुक्रवार की देर रात्रि 12 बजे की बताई जा रही है।

 

दोनों ने की थी लव मैरेज शादी घायल लड़की चांदनी खातून की शादी 1 साल पहले ही लव मैरिज से मोहम्मद हसबुल से हुआ था और अपने पति के साथ हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के जहौरी बाजार में किराया के मकान में रहती थी। बताया जा रहा है कि लव मैरिज शादी से परिवार वाले भी नाखूस थे। चांदनी की पहली शादी हसनपुर महनार में हुआ था। पहले पति को छोड़ चांदनी ने प्रेमी मो हसबुल के साथ दूसरी शादी कर ली।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!