बिहार का मौसम ;दिसंबर के पहले सप्ताह से बढ़ेगी सर्दी, अभी कुहासा-धुंध से ठंड का अहसास
बिहार का मौसम!पटना।बंगाल की खाड़ी से उठ रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं हो रही। अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। मौसम विज्ञानी राकेश कुमार ने बताया कि दिसंबर के पहले हफ्ते में इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव खत्म होने के बाद पछुआ हवा चलेगी। तब तापमान गिरने के साथ ही ठंड भी बढ़ेगी।
इससे पहले भी छठ के समय एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी से गुजरा था। छठ के बाद इसका प्रभाव खत्म हुआ तो तीन-चार दिनों तक पछुआ हवा चली थी। इसी कारण लोग थोड़ी सर्दी महसूस कर रहे हैं। अगले 24 घंटे के दौरान राज्य का मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। राज्य के उत्तर पूर्व एवं उत्तर मध्य भागों के जिलों में सुबह के समय कुहासा और शेष भागों में हल्के स्तर का कुहासा छाएगा।
महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश, गुजरात में 17 की मौत; ठंड भी बढ़ी
महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान व मध्यप्रदेश के कई शहरों में रविवार को भारी बारिश हुई। इसकी वजह से ठंड बढ़ गई है। राजस्थान में दिन का पारा 8 डिग्री और दिल्ली में 10 डिग्री तक लुढ़क गया है। दूसरी ओर, गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे। यहां बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को तापमान शून्य डिग्री रहा। इससे एक दिन पहले पारा शून्य से एक डिग्री नीचे था। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश, और तेज हवाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड व देश के दक्षिणी राज्यों में अगले दो-तीन दिन बारिश होने की आशंका जताई है।