वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी का नीतीश कुमार को समर्थन, कहा- बिहार की भलाई के लिए हमेशा देंगे साथ
Patna:मुजफ्फरपुर।बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सीएम नीतीश कुमार के द्वारा बिहार कैबिनेट से यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। जिसको लेकर सियासत भी खूब हो रही है। इधर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने सीएम नीतीश कुमार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग का समर्थन किया है।
‘बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज मिलना चाहिए’
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी
दरअसल वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान की पुण्यतिथि पर मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। इसी दौरान पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में कई राज्य आगे बढ़ रहे है। हमारा राज्य दूसरे राज्यों की तुलना में काफी पीछे है। बिहार में इंडस्ट्री और पूंजी निवेश नहीं आने की वजह से हम काफी पीछे है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज मिलना चाहिए। यह काम तो केंद्र सरकार का है माननीय मुख्यमंत्री जी लड़ाई लड़ रहे है।
बिहार की भलाई के लिए हम देंगे साथ
बिहार की भलाई के लिए हम साथ देंगे अभी हाल ही में मुख्यमंत्री जी ने बिहार में आरक्षण 65 फीसदी कर दिया है यह अच्छा है आने वाले समय में गरीब लोग जिनका मौका नहीं मिलता था, उनको फायदा मिलेगा। उनकी पार्टी भी सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए काम कर रही है।
गौरतलब हो कि बिहार में विशेष राज्य के दर्जे की मांग लंबे समय से की जा रही है सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ तेजस्वी यादव, लालू यादव समेत कई पार्टियों एकजुट होकर मांग कर रही है। ऐसे में मुकेश सहनी ने भी सीएम नीतीश कुमार का समर्थन किया है और विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर लड़ाई लड़ने की बात कही है।
पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान को श्रद्धांजलि दी
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के पुण्यतिथि कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज उनके पुत्र भले ही राजद के विधायक हों, लेकिन मुसाफिर पासवान हमारे अभिभावक रहे हैं। परिवार के साथ हमारी पार्टी हमेशा बनी रहेगी।