Sunday, December 22, 2024
Samastipur

विद्यापति महोत्सव;दीप जलाकर तीन दिवसीय 11वां विद्यापति महोत्सव का हुआ शुभारंभ,नहीं पहुँचे कोई मंत्री

दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के विद्यापतिधाम में महाकवि विद्यापति जी की समाधि भूमि देव नगरी विद्यापतिधाम में शनिवार शाम से तीन दिवसीय विद्यापति महोत्सव शुरू हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार, डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी विनय तिवारी ने दीप जलाकर किया। हालांकि समारोह का उद्घाटन संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को करना था। लेकिन वो देर शाम तक नहीं आये जिस कारण विधायक अजय कुमार द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बाद में एमएलसी डॉक्टर तरुण चौधरी भी कार्यक्रम में पहुंचे। ‌

 

 

 

कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधायक अजय

25-27 नवम्बर तक यह होगा।‌ इस मौके पर विधायक अजय कुमार ने कहा कि विद्यापति भारतीय साहित्य की भक्ति एवं श्रृंगार परंपरा के प्रमुख स्तंभ है।आज कई गणमान्य लोगो का आना था परन्तु वह नहीं आये इस बात को वह विधानसभा मे भी उठाएंगे।उद्घाटन समारोह के बाद विपिन कुमार मिश्रा ने शंखनाद किया। जबकि भागलपुर के गजल गायक कुमार सत्यम व मैथिली गायिका मधुबनी निवासी जूली झा की प्रस्तुति होगी।

 

महोत्सव के दौरान 26 नवंबर की दोपहर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। वहीं शाम को मोहिउद्ददीन नगर के युवा गीतकार हिमांशु यादव, भवानी, शेखर, सत्येंद्र कुमार की प्रस्तुति होगी। 27 नवंबर को संगीत और क्विज और रंगोली प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

 

देवनागरी विद्यापति धाम को आकर्षक ढंग से सजाया गया है

 

इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा देवनागरी विद्यापति धाम को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। वहीं मंदिर का रंग रोगन भी कराया गया है। विद्यापति धाम में जीतने वाली भीड़ को देखते हुए वाहन पार्किंग की भी अलग-अलग व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस वालों की तैनाती की गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!