विद्यापति महोत्सव;सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुमारी सुप्रिया, भवानी शेख ने जीता श्रोताओं का दिल,किया भरपूर मनोरंजन
विद्यापति महोत्सव;दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के राजकीय विद्यापति समारोह के दूसरे दिन कवि सम्मेलन व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों एवं नालंदा नृत्य कला केंद्र पटना से आए कलाकारों के द्वारा एक से बढ कर एक प्रस्तुति दी गई। देर रात तक दर्शक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
भवानी शेखर ने किया भरपूर मनोरंजन
इंडियन आइडल के मंच तक पहुंची विद्यापतिनगर प्रखंड के मनियारपुर निवासी कुमारी सुप्रिया एवं बढ़ौना पंचायत की मूल निवासी लोक गायिका भवानी शेखर ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया। जिसे दर्शक देर रात तक बांधे रहे। कुमारी सुप्रिया ने जहां मधुर व कोमल आवाज में हिंदी गीत प्रस्तुत किया, वही लोग गायिका भवानी शेखर ने अवधि, भोजपुरी के साथ हिंदी एवं मैथिली गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।
भवानी शेखर ने अपनी गायकी की शुरुआत विद्यापति की रचना “जय-जय भैरवी असुर भयावनी से की। भवानी शेखर ने मैथिली गीत “राजा दशरथ जी के घरबा, आज जन्मे ललनवां… तथा जैसने किशोरी मोर, तैसने किशोर हो….. एवं राजा जनक जी के वांग में, अलबेला रघुवर आयो जी…. गाकर श्रोताओं की खुब ताली बटोरी। वही मोहिउद्दीन नगर प्रखंड निवासी सूफी गायक हिमांशु यादव ने भी एक से बढ़कर एक गीतम गाया। श्री हिमांशु की’ मेरे रश्के क़मर तू ने पहली नज़र, ऐसे लहरा के तू रूबरू आ गयी,ऐसे लहरा के तू रूबरू आ गयी’को लोगों ने खुब पसंत किया।
बाद में नालंदा नृत्य कला केंद्र पटना से आए कलाकारों ने लोक धुनों पर आधारित लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर पूरा पंडाल खचाखच श्रोताओं से भरा रहा।