Tuesday, November 19, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

“विद्यापति महोत्सव;3 दिवसीय राजकीय विद्यापति महोत्सव का आज होगा शुभारंभ,देव नगरी सज-धज कर तैयार,जाने पुरा कार्यक्रम

विद्यापति महोत्सव;दलसिंहसराय ! विद्यापति जी की समाधि भूमि देव नगरी विद्यापतिधाम में 25-27 नवम्बर तक आयोजित होने वाला तीन दिवसीय 11वां राजकीय विद्यापति महोत्सव की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार शाम कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे। बिहार सरकार के कला संस्कृति एंव युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके अलावा बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव, जितेंद्र कुमार राय, आलोक कुमार मेहता, अशोक चौधरी, राज्यसभा के सांसद राम नाथ ठाकुर, एमपी प्रिंस राज, चौधरी महबूब अली कैशर, विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, जिला परिषद अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि होंगे।

विद्यापतिधाम मंदिर सज-धज कर तैयार

समारोह को लेकर मंदिर परिसर और विद्यापति स्मारक की साफ-सफाई व सजावट, लाइटिंग, पंडाल निर्माण, मुख्य मंच निर्माण कार्य, बेरेकेटिंग, साउंड सिस्टम, पार्किंग स्थल सहित अतिथियों के आवासन आदि का कार्य पूरा कर लिया गया है। डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि महोत्सव की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महोत्सव को लेकर विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर, विद्यापति स्मारक सहित आसपास के इलाके में रंग-रोगन कराने के उपरांत प्रकाश की भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा गैलरी युक्त भव्य पंडाल का निर्माण करवाया गया है। ताकि कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

विपिन कुमार मिश्रा करेंगे शंखनाद

25 नवंबर की शाम विपिन कुमार मिश्रा का शंखनाद होगा। जबकि भागलपुर के गजल गायक कुमार सत्यम और मैथिली गायिका मधुबनी निवासी जूली झा की प्रस्तुति होगी। महोत्सव के अगले दिन 26 नवंबर की दोपहर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। वहीं शाम को मोहिउद्ददीनगर के युवा गीतकार हिमांशु यादव, भवानी, शेखर, सत्येंद्र कुमार की प्रस्तुति होगी। 27 नवंबर को संगीत और क्विज और रंगोली प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!