Thursday, January 9, 2025
Samastipur

Vidyapati Festival ;25 से 27 नवंबर तक होंगी विद्यापति राजकीय महोत्स्व,आएंगे बड़े कलाकार

Dalsinghsarai:Vidyapati Festival!विद्यापति राजकीय समारोह को लेकर पदाधिकारी द्वारा आज बैठक कि गयी. बैठक कि अध्यक्षता एसडीओ प्रियंका कुमारी ने की. संचालन धीरेंद्र कुमार सिंह ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए दलसिंहसराय नगर जदयू अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम ने कहा की विद्यापति की समाधि पर राजकीय समारोह मैथिल महाकवि के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

 

 

कवि के नाम राजकीय समारोह विश्व कवि का गुण गान व उनके प्रति आस्था व कवि के सामाजिक,सांस्कृतिक एकता की पहचान को गति प्रदान करने का एक खास अवसर बना है. बिहार सरकार के साथ साथ स्थानीय विधायक माननीय मंत्री वित्त वाणिज्य कर एवं संसदयीय कार्य बिभाग श्री विजय कुमार चौधरी इसके लिए धार्मिक प्रसंशा के पात्र है। होने वाले राजकीय समारोह को अस्थावान लोगो के सहयोग से आयोजन को यादगार बनाया जा सकता है. एसडीओ प्रियंका कुमारी ने जानकारी दी कि तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव 25 नवम्बर से 27 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा।

 

 

 

मौके पर सीओ अजय कुमार एसएचओ फिरोज आलम, बीएओ श्रवण कुमार,पीएचसी प्रभारी डॉ मदन कुमार, हिमांशु शेखर,गणेश गिरी कवि जी पूर्व मुखिया अरुण झा,चांद मुसाफिर मुखिया मुकेश कुमार, रामप्रवेश राय, संजीव कुमार बेनी,संजीत सहनी, विनोद कुमार समीर, रंजय कुमार सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!