Friday, November 22, 2024
New To India

ऑनर किलिंग:वेडिंग एनिवर्सरी पर युवती की हत्या,पति ने मामा समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया

New Delhi!हरियाणा के हिसार से ऑनर किलिंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां लव मैरिज करने वाली युवती को उसी की वेडिंग एनिवर्सरी की रात मायके मार दिया गया. हत्या के बाद सोमवार सुबह युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया. यह घटना जिले के आजाद नगर इलाके में हुई. मृतिका के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामा समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की. 

 

जानकारी के मुताबिक खरकड़ा गांव के रहने वाले मनदीप ने प्रेमिका शीतल से एक साल पहले लव मैरिज की थी. इनके बीच करीब 6 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे. 29 अक्टूबर 2022 को मनदीप और शीतल ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. प्रेमिका शीतल के परिजन शुरू से ही इस शादी के खिलाफ थे. इसका प्रमाण पत्र भी उनके पास के पास है. बाद में परिजन मान गए थे.

 

ऑनर किलिंग में लव मैरिज करने वाली युवती की हत्या

 

 

मनदीप ने पुलिस को बताया कि 28 अक्टूबर को उसकी पत्नी के मामा का फोन आया. उन्होंने कहा कि शीतल को मायके भेज दो उसके भाई की शादी है. साथ ही दिसंबर में पूरे समाज के सामने तुम्हारी भी शादी करा देंगे. मामा के कहने पर उसने अपनी पत्नी शीतल को आजाद नगर मायके में छोड़ दिया था.

 

इसके अलावा मनदीप ने पुलिस को बताया कि मायके जाने के बाद उसकी पत्नी शीतल ने उसे फोन किया और कहा परिजन उसकी शादी दूसरे लड़के से कराने और तुम्हें जान से मारने बात कह रहे हैं. रविवार शीतल ने अपने मनदीप को अपनी हत्या की आशंका जताई थी. जिसे वह मजाक मान रहा था. उसे सोमवार सुबह पता चला कि परिजन ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी.

 

शीतल ने मनदीप को फोन कर अपनी हत्या की आशंका जताई थी

 

सोमवार को जब उसे पता चला कि शीतल की मौत हो गई है और उसके शव को गंगवा के आसपास किसी श्मशान घाट पर ले जाकर चोरी-छिपे दाह संस्कार कर दिया गया. वहीं शीतल के परिजनों का कहना है कि उन पर ऑनर किलिंग लगाया आरोप गलत है. उनकी बेटी की मौत हार्ट अटैक से हुई है. इसके बाद मनदीप ने थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई.

 

पुलिस ने मामा समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया

 

इस मामले पर डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि वो खुद टीम के साथ शमशान घाट गए. चिता से अवशेष कब्जे में लिए और अब राख की जांच करवाई जाएगी. वहीं आजाद नगर के थाना प्रभारी रमेश ने कहा कि हिसार में एक लड़की की मौत हुई है. इस मामले में केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. श्मशान घाट से हड्डियों के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!