Monday, December 23, 2024
Patna

सीवी रमण साइंस प्रतियोगता 2023; सीवी रमण साइंस में उत्कर्ष ने पायी सफलता

patna:बक्सर | सीवी रमण साइंस प्रतियोगता 2023 में पूरे जिले में पहला स्थान हासिल कर उत्कर्ष ने जिले का मान बढ़ाया है। व्यवसायी मुकेश का बेटा उत्कर्ष के रिजल्ट से मां दीपिका मौर्य की आंखे खुशी से भर आयी। बेलाव का रहने वाला डुमरांव सीपीएसएस हाई स्कूल में नौंवी के छात्र मुकेश की तीसरी बार सफलता है।

 

इस तरह ये लगातार तीसरी बार (हैट्रिक लगाने वाले) आईआईटी पटना में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने (आवासीय प्रशिक्षण करने)वाले बिहार के प्रथम छात्र बनेl ये लगातार दो बार क्लास 7 एवम् 8 मध्य विद्यालय तेतरहर (पश्चिम) सिकरौल लख से और तीसरी बार क्लास 9th सीपीएसएस हाई स्कूल डुमरांव से ये स्थान प्राप्त किए हैं l उन्होंने बताया कि माता-पिता के साथ उत्कर्ष की पढ़ाई में मामा रोहित सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!