मिशन अरुणोदय के तहत समस्तीपुर पुलिस ने 24 लाख मूल्य के 133 मोबाइल उनके स्वामी को लौटाया
मिशन अरुणोदय.समस्तीपुर जिला पुलिस की विशेष टीम ने एक बार फिर काफी संख्या में चोरी, छिनतई और गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उसके असली स्वामी को लौटाया है. बुधवार को समाहरणालय परिसर में एसपी विनय तिवारी ने विभिन्न थाना क्षेत्र के 133 लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल सौंपा. फोन मिलने के बाद मोबाइल धारक के चेहरे खिल गए और सभी ने पुलिस को धन्यवाद दिया.
जिले में गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद करने को लेकर एसपी ने पांच विशेष तकनीकी टीम बनाया है. एसपी के तकनीकी टीम ने वर्ष 2023 के 11 महीने के अंदर 2 करोड़ 24 लाख रुपए मूल्य के 968 मोबाइल फोन बरामद कर उनके धारकों को लौटा दिया है.
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि जिले से मोबाइल फोन गायब और छिनतई की शिकायत लगातार थानों में दर्ज हो रहे थे. जिसको देखते हुए मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में 5 विशेष मोबाइल रिकवरी टीम बनाया गया है. टीम बहुत अच्छी तरह से काम कर रही है. टीम ने 11वीं बार बड़ी संख्या में 133 मोबाइल बरामद किया है. जिसकी बाजार मूल्य करीब 24 लाख रुपये हैं.
मोबाइल रिकवरी टीम एक ने 42 मोबाईल बरामद किया है. जिसमें नगर थाना से 12, मुफस्सिल से 13, मुसरीघरारी से 06, मथुरापुर ओपी से 05, कर्पूरीग्राम से 02 एवं वैनी ओपी से 03 मोबाइल बरामद किये गए हैं. मोबाइल रिकवरी टीम दो ने 20 मोबाईल बरामद किया है. टीम तीन ने 20 मोबाइल, टीम चार ने 25 मोबाइल एवं रिकवरी टीम पांच ने 27 मोबाइल बरामद किया है.