Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए सुंदरम कुणाल का हुआ चयन

Samastipur;दरभंगा|भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से आयोजित अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए घोषित बिहार क्रिकेट टीम में दरभंगा के होनहार खिलाड़ी सुंदरम कुणाल का भी चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता 1 दिसंबर से महाराष्ट्र के पूना में होगी।

 

कुणाल घनश्यामपुर प्रखंड के तुमौल गांव निवासी शिवशंकर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के बेटे हैं। वह ओपनर बल्लेवाज है। इसकी बड़ी बहन महालक्ष्मी भी जूनियर एवं सीनियर बिहार क्रिकेट टीम की खिलाड़ी है। उसके चयन पर घनश्यामपुर निवासी प्रो डॉ. गणेश कुमार झा, सरदार सुरेंद्र सिंह, ललन सिंह आदि ने बधाई दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!