Friday, January 24, 2025
Patna

राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में सामर्थ्य स्कूल की दो छात्रों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन,जिता रजत पदक

patna: हाजीपुर।कला, संस्कृति एवम् युवा विभाग एवम् बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में हुए राज्य स्तरीय विद्यालय कराटे (बालिका) खेल प्रतियोगिता – 2023-24 वैशाली सामर्थ्य स्कूल के दो छात्रों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 का आयोजन 14 से 16 नवंबर को राज्य संपोषित बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाजीपुर में आयोजित किया गया था। 

 

 

जिसमे सामर्थ्य स्कूल की दो बालिका कराटे खिलाड़ी ने अंडर14 में कक्षा 6ठीं की समृद्धि के जबरदस्त प्रदर्शन कर रजत पदक प्राप्त की जबकि इसी विद्यालय की सातवीं वर्ग की छात्रा साक्षी चिरानिया ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस सफलता पर दोनों छात्रा के गुरु सह वैशाली कराटे संघ के सचिव रवि कुमार राय को टेक्निकल असिस्टेंट की मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!