Thursday, January 23, 2025
Patnadharam

आज का राशिफल;पंडित गौरव आचार्य के साथ जानिए, क्या कहती है आपकी राशिफल,मिलेगी खुशियाँ या फिर..

आज का राशिफल;Patna:कैलेंडर और राशिफल 29 नवंबर 2023, बुधवार ,जाने क्या है आज आपके लिए खास।पंडित गौरव आचार्य के साथ जाने क्या कहती है आपकी राशिफल।(Today’s Horoscope)

विक्रमी संवत 2080, शक 1945, मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्ट 14, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि द्वितीया दोपहर 1:57 बजे तक तत्पश्चात् तृतीया, नक्षत्र मृगशिरा दोपहर 1:59 बजे तक तत्पश्चात् आर्त, सूर्योदय 7:1 सुबह, सूर्यास्त शाम 5:21 बजे, राहुकाल दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक, सौभाग्य सुंदरी व्रत

कैलेंडर और राशिफल 29 नवंबर 2023, बुधवार .

#मेष

जीवनसाथी को आज कुछ उपहार दे सकते हैं। व्यवसाय में अपेक्षा से अधिक धन लाभ होगा। भाई-बहनों के साथ रिश्ते मधुर होंगे। किसी आकस्मिक यात्रा की योजना बन सकती है। तय कार्य समय पर पूरे कर लेंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर काफी गम्भीर रहेको।

#कर्क

आज आपका मन किसी काम में नहीं लगेगा। विदेश में व्यवसाय कर रहे लोगों से आपको लाभ हो सकता है। दूसरों के कार्यभार को अपने ऊपर लादना भी आपके लिये उचित नहीं है। गलत उत्पादों की खरीदारी के कारण परेशान हो सकते हैं।

#तुला

परिवार के किसी सदस्य का विवाह तय हो सकता है। परिजनों के साथ बैर या किसी तरह का मनमुटाव आज दूर ले सकता है। आज कुछ समय स्वयं के लिये अवश्य निकाले। वे कार्य करे जो आप वास्तव में सिर्फ अपनी खुशी के लिये करना चाहते है।

#मकर

आज रुके हुये कार्यों को पूरा प्रतियोगी परीक्षा में शुभ परिणाम मिलेगे। दूसरे व्याक्तियों के मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप करना उचित नहीं है। कार्यक्षेत्र में परेसानियों का अनुभव होगा। जल्दबाजी व भावुकता में कोई निर्णय न ले।

#वृष

पेट में गैस और गलन की शिकायत हो सकती है। आज गरिष्ठ भोजन का सेवन न करें। कपड़े के व्यापार में बड़ा लाम हो सकता है। कलाक्षेत्र से जुड़े लोगों को अपनी प्रतिभा को सिद्ध करने का नया मंच मिल सकता है। आर्थिक समस्याओं का निवारण होगा।

#सिँह

आज आप काफी व्यस्त रहेंगे। पले जायेंगे। फाइनेंस और कमीशन वाले कार्यों के लिये दिन अनुकूल है। घर के लोग आपसे काफी पसन और सन्तुष्ट रहेगे। प्रेमी जन के साथ डेट पर जा सकते है। कारोबार में ग्राहक आपसे काफी प्रसन रहेंगे।

#वृश्चिक

आज आपको कर्ज नहीं लेना चाहिये। व्यवसाय में प्रतिद्वन्द्वियों के कारण नुकसान उठाना पड़ सकता है। दूसरों के भरोसे अपना काम न छोड़े। जीवनसाथी के व्यवहार को लेकर थोडे असन्तुष्ट हो सकते है। निजी रिश्तों के बीच अहम् की भावना न आने दें।

#कुम्भ

अपनी बातों को दूसरों पर न वोपे। घर में शुभ प्रसंग से सकते हैं। लव लाइफ काफी रोमाटिक रहेगी। धार्मिक विपारो का आपके ऊपर काफी प्रभाव रहेगा। अपनी जिम्मेदारियों से पीछे न हटे। प्रोफेसनल लाइफ में सबकुछ सामान्य रहेगा।

#मिथुन

वैवाहिक जीवन काफी सुखदायक रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ आज डिनर पर जाने की योजना बना सकते है। किसी पब्लिक मीटिंग में शामिल हो सकते है। व्यापार घाटे में तेजी से कमी आयेगी। कार्यक्षेत्र में कुछ महत्त्वपूर्ण व होस निर्णय लेने पड़ेगे।

#कन्या

किसी पुरानी प्लानिंग को क्रियान्वित करना पड़ेगा। जये लक्ष्यों को निर्धारित कर सकते हैं। आपका व्यवहार काशी संयमित और लोगों की नगर में आदर्श रहेगा। अपनी बातों को प्रभावी ढंग से रखेंगे। कार्यक्षेत्र की आन्तरिक व्यवस्था में कुछ बदलाव करना पड़ सकता है।

#धनु
जॉब में आपका प्रभाव बढ़ेगा। उधार दिया हुआ धन आपको मिल सकता है। व्यापार में काफी अच्छा धन लाभ हो सकता है। घर में प्रसनता व खुशहाली का माहौल रहेगा। महत्वपूर्ण अनुबन्ध फाइनल करने के लिये दिल शुभ है। आज आपका मन काफी हर्षित रहेगा।
#मीन

आज आय के अनुपात में धन के लोगों की सलाह पर विचार अवश्य करें। वैवाहिक सम्बन्धों में कड़वाहट आ सकती है। जिसे आपको बातचीत के माध्यम से शान्तिपूर्वक सुलझा लेना चाहिये। सर्वाइकल और कंधों में दर्द की शिकायत होगी।

सोर्स:पंडित गौरव आचार्य

Kunal Gupta
error: Content is protected !!