Tuesday, February 25, 2025
Patna

तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए लक्ष्मी पूजा:राजद नेता ने घोड़े पर बैठकर उतारी डिप्टी सीएम की आरती

Patna :- राजद नेता केदार प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लक्ष्मी पूजा की। वैशाली के तेजस्वी यादव चौक पर उन्होंने NH-22 के किनारे घोड़े पर चढ़कर तेजस्वी यादव की फोटो की आरती उतारी। उन्होंने डिप्टी सीएम को गरीबों का मसीहा बताया। केदार प्रसाद यादव घोड़े पर सवार होकर तेजस्वी प्रसाद यादव चौक पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे थे।

 

 

वहां उन्होंने 1008 दीये भी जलाएं। इस दौरान राजद नेता ने माता लक्ष्मी और गणेश भगवान से तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की कामना की। केदार प्रसाद यादव ने कहा कि तेजस्वी बाबू बिहार के मुख्यमंत्री बने और बिहार को आगे बढ़ाएं यही भगवान से कामना करते हैं।

 

 

राजद नेता बोले- युवाओं की शान हैं तेजस्वी

 

उन्होंने कहा कि तेजस्वी गरीबों के भगवान हैं। युवाओं की धड़कन हैं। बेरोजगारों को रोजगार देने वाले हैं। नौजवानों की शान हैं। इसलिए आज तेजस्वी चौक पर आरती उतार कर घोड़े पर चढ़कर परिक्रमा करके माता लक्ष्मी की पूजा किया हूं। 1008 दिया जलाकर तेजस्वी बाबू को yआरती उतारी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!