Wednesday, January 22, 2025
Smartphone

Smartphone;6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Samsung का ये फोन मिल रहा सस्ता

 Smartphone! एक बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। बड़ी बैटरी के साथ ब्रांड का नाम भी जुड़ जाए यही हर यूजर की चाहत होती है। सैमसंग के एक बड़ी बैटरी फोन Samsung Galaxy F34 5G पर ही शानदार डील ऑफर की जा रही है। इस पॉपुलर फोन पर आप 16 हजार से ज्यादा की बचत कर सकते हैं।

 

कहां सस्ता मिल रहा सैमसंग स्मार्टफोन

 

 

 

 

दरअसल, Samsung Galaxy F34 5G की खरीदारी फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy F34 5G के 6GB रैम वेरिएंट को 16,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसी के साथ फोन की खरीदारी पर कुछ डिस्काउंट पाया जा सकता है।

 

Samsung Galaxy F34 5G पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर

Samsung Galaxy F34 5G की खरीदारी Samsung Axis bank Credit Card से करते हैं तो 10% कैशबैक का फायदा ले सकते हैं।

Samsung Galaxy F34 5G की खरीदारी Flipkart Axis Bank Card से करते हैं तो 5% कैशबैक का फायदा ले सकते हैं।

Samsung Galaxy F34 5G की खरीदारी फ्लिपकार्ट से करते हैं तो 16400 रुपये की अधिकतम छूट का फायदा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः 8GB Ram और 5000mAh बैटरी वाला Samsung का पॉपुलर फोन मिल रहा सस्ता, सेल में 7 हजार रुपये से कम है दाम

 

 

Samsung Galaxy F34 5G के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- Exynos 1280 Processor

 

डिस्प्ले- 6.5 इंच Full HD+ Display

 

रैम और स्टोरेज- 6 GB RAM और 128GB स्टोरेज

 

कैमरा- 50MP (OIS) + 8MP + 2MP बैक और 13MP फ्रंट कैमरा

 

बैटरी- 6000 mAh Battery

 

Disclaimer- Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन की कीमत और डिस्काउंट डील खबर लिखे जाने के दौरान देखी गई है। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर फोन की डील में बदलाव होता रहता है। ऐसे में ग्राहकों को अपनी जिम्मेदारी पर खरीदारी की सलाह दी जाती है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!