शिक्षक नियुक्ति मे पाठ्यक्रम संशोधित:कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षक भर्ती परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे
पटना।राज्य में शिक्षा विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी से ली जाने वाली वस्तुनिष्ठ परीक्षा की संरचना और पाठ्यक्रम संशोधित किए गए हैं। इसके अनुसार शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.30 घंटे और 150 अंकों की होगी। सवाल दो भाग में होंगे। पहला भाग भाषा का हाेगा, जिससे 30 अंकों के सवाल रहेंगे। दूसरा भाग सामान्य अध्ययन का होगा, जिससे 120 अंकों के सवाल आएंगे।
पहला भाग यानी भाषा (क्वालिफाइंग) के लिए अंग्रेजी एवं हिंदी, उर्दू, बांग्ला भाषा के व्यावहारिक ज्ञान के तहत अहर्तांक कम से कम 30 प्रतिशत अनिवार्य होगा। सामान्य अध्ययन वाले दूसरे भाग के लिए प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य जागरुकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण शामिल हैं। इन विषय पत्रों के पाठ्यक्रम एससीईआरटी-एनसीईआरटी से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार के लिए निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा।
सामान्य अध्ययन पत्र के पाठ्यक्रम एससीईआरटी से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार के लिए निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहु विकल्पीय (एमसीक्यू) आधारित होगी। गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। दूसरी ओर, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के स्कूलों के लिए भी ढाई घंटे की परीक्षा होगी। परीक्षा 150 अंकों की होगी। सवाल दो भागों में होंगे। पहला भाग भाषा का हाेगा, जिससे 30 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। दूसरा भाग सामान्य अध्ययन का होगा, जिससे 120 अंकों के सवाल रहेंगे। इसके पाठ्यक्रम भी शिक्षा विभाग के लिए शिक्षक भर्ती की तरह ही होंगे। भाषा पत्र के क्वालिफाइंग भी शिक्षा विभाग के शिक्षक की तरह ही होंगे।