Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

15 दिसंबर तक टेंडर की प्रक्रिया पुरी होगी,दलसिंहसराय पीपड़ा मालती पथ का होगा चौड़ीकरण

दलसिंहसराय की खबर;मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को दो व गोविंदपुर एक पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले दो पंचायत के आगापुर स्थित पंचायत भवन पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित आम लोगों के बीच विस्तार से बताया गया। स्थानीय मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष इजहार अंसारी ने कार्यक्रम में मौजूद जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा को एक मांग पत्र सौंपते हुए अपने संबोधन में कहा कि मंसूरचक प्रखंड में स्थायी रूप से एक अग्निशामक गाड़ी दी जाए। उन्होंने कहा कि

 

एक व दो पंचायत को विद्दुत कार्यालय तेघड़ा से हटाकर मंसूरचक कार्यालय से जोङा जाए ताकि उपभोक्ताओं को बेवजह इतनी दूर चक्कर नहीं लगाना पड़े।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मंसूरचक के लोगों की सबसे बड़ी समस्या दलसिंहसराय मालती पीपड़ा पथ के चौङीकरण को लेकर रही है जो अब खत्म होने जा रही है। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर तक टेंडर की प्रक्रिया पुरी हो जाएगी और संभवतः नए वर्ष के जनवरी में कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा।

 

उन्होंने स्थानीय मुखिया, अन्य जनप्रतिनिधियों व लोगों द्वारा दिए गए सुझाव पत्र का अवलोकन कर बताया कि प्रखंड को शीघ्र अग्निशामक गाङी मिलेगी और विद्दुत विभाग को प्रस्ताव भेज कर पंचायत को मंसूरचक कार्यालय से जोड़ने का काम किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि ये अच्छी बात है कि यहां पहले से सरकारी जमीन उपलब्ध है, इसलिए तेघड़ा अनुमंडल में जब भी डिग्री कालेज बनाने की बात होगी तो मंसूरचक को पहली प्राथमिकता दी जाएगी।

 

उन्होंने केवल कृषि पर निर्भर ना रहकर पशुपालन, मछली पालन करने का भी आह्वान किया। दोनों कार्यक्रम को डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर,डीएओ राजेंद्र कुमार वर्मा,वरीय उप समाहर्ता प्रभाकर कुमार,तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष मो अहसन उप प्रमुख रंजीत सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया।मौके पर बीडीओ सुभाष कुमार,सीओ ममता,राजस्व अधिकारी नाजनी अकरम,बीएओ विजय कुमार सिंह सहित जिले व अनुमंडल के साथ साथ प्रखंड के अन्य पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!