Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

SBI का सीएसपी लूट कर भाग रहे थे बदमाश,बदमाश को ऐसे पकड़े लोग ,पिटाई का वीडियो आया सामने

समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखंड के चांदचौर रामनगर गांव स्थित एसबीआई के सीएसपी से लूट कर भाग रहे बदमाशों में एक को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद लाठी-डंडे से उसकी जमकर पिटाई की गई। पिटाई का वीडियो सामने आया है।

 

 

वीडियो में स्थानीय लोग उसे लाठी व डंडे से पिटते नजर आ रहे हैं। पकड़े गए बदमाश की पहचान दलसिंहसराय के केवटा गांव के गोपाल चौधरी के रूप में की गई है।

 

 

ऑटो लेकर भागने का प्रयास कर रहे बदमाश को पिटते लोग

दलसिंहसराय के डीएसपी नजीब अनवर ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने अपने दोनों साथी का भी नाम बताया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

गौरतलब है कि मंगलवार तीन बदमाशों ने सीएसपी पर धावा बोलकर करीब 17 हजार रुपए लूट लिया था। लूट के बाद भागने के दौरान हल्ला होने पर बदमाशों की बाइक असंतुलित हो गई। इसकी वजह से एक बदमाश गिर गया। जिसे लोगों ने खदेड़ कर पकड़ना चाहा लेकिन उसने चाकू से कई लोगों को जख्मी कर दिया। इसी दौरान जब वह सड़क पर आ रही एक ऑटो को रोकर व चालक को धक्का देकर खुद भागने गला तो एक बुजुर्ग ने हिम्मत दिखाते हुए उसे वाहन से खींच लिया। इस दौरान लोगों ने लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।

 

पुलिस का लोगों ने किया था विरोध

 

जब पुलिस बदमाश को अपने कब्जे में लेकर जाने लगी तो लोग इसका विरोध कर रहे थे। हालांकि, बाद में पुलिस ने लोगों को समझाया और थाना ले गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!