Tuesday, January 14, 2025
Patna

मामा घर जाने के लिए निकला था राजमिस्त्री, ट्रेन से गिरकर हुई मौत  

patna।आरा।दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन एंव जमीरा हाल्ट के बीच अप लाइन पर ट्रेन से गिरकर एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। जिसकी पहचान शनिवार को पाई है । मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव वार्ड नंबर 4 निवासी स्व.बंधु प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र साधुशरण प्रसाद है एवं पेशे से राजमिस्त्री था। इधर,मृत युवक साधुचरण के चचेरे भाई कृष्णा कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह का अपने मामा गांव बक्सर जाने के लिए घर से निकला था और उसने कहा था कि वह शाम तक घर वापस लौट आऊंगा।

 

 

वहीं जब शाम में वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने बक्सर उसके मामा के घर फोन कर जानकारी ली तो पता चला कि वह तों वह पहुंचा ही नहीं है। इसके बाद परिजन ने उसकी रात भर खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। इसी बीच शनिवार को एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि जमीरा हाल्ट के कुछ दूरी पर एक व्यक्ति कल ट्रेन से गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

 

सूचना पाकर परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंच और कपड़ा देख शव की पहचान की। इसके पश्चात उन्होंने की सूचना आरा रेल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। वह दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर जमीरा पंचायत के पूर्व सरपंच लालजी प्रसाद आरा सदर अस्पताल पहुंचे।

 

इसके उन्होंने मृतक परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई और दो बहन में बड़ा था। मृतक के परिवार ने मां लीलावती कुंवर, पत्नी रेखा देवी और दो पुत्र आर्यन, आयुष एक बेटी आस्था है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। वहीं इस हादसे के बाद मृतक की मां लीलावती कुंवर,पत्नी देखा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!