समस्तीपुर;शादी समारोह में हुई गोलीबारी की घटना का खुलासा,पिस्टल दिखाने के चक्कर में मो. दुलारे ने मार दी थी एहसान को गोली
समस्तीपुर ।मुसरीघरारी के हरपुर एलौथ में शादी समारोह में हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मो.एहसान को किसी अपराधी ने गोली नहीं मारी थी, बल्कि मजाक-मजाक में मो. दुलारे के पिस्टल से निकली गोली से वह जख्मी हो गया था. पुलिस ने मो. दुलारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मो. दुलारे ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. साथ ही उसके निशानदेही पर उस पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है, जिसकी गोली से एहसान जख्मी हो गया था. गुरुवार को सदर डीएसपी संजय कुमार
पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम शादी समारोह के दौरान मो. एहसान नामक युवक को सिर में गोली लग गयी थी. जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था. वह वर्तमान में पीएमसीएच में इलाजरत है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुये एसपी ने उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम में शामिल मुसरीघरारी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार एवं उनकी टीम ने बेहतर तरीके से काम किया.
पुलिस टीम ने कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मो० दुलारे उर्फ शाहिल को गिरफ्तार किया. मो दुलारे ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसने चचेरी बहन की शादी में गोली छोड़ने के लिए मो शहजादे उर्फ पेड़ा के कहने पर प्रिंस कुमार से दस हजार रुपये में एक देशी पिस्टल तथा दो गोली खरीदी थी.
शादी के दिन एहसान उसके घर पर आया था. जिसे उसने पिस्टल और गोली निकाल कर दिखाया. उसके बाद पिस्टल को कॉक कर वह मैग्जीन निकाल लिया. उसे लगा कि मैगजीन बाहर है तो गोली नहीं चलेगी. वह मजाक में एहसान के माथे की ओर पिस्टल घुमा बोला कि चला दें? वह पिस्टल का ट्रिगर दबाया की गोली चल गयी. गोली एहसान के सिर के आर-पार हो गई.
घटना के बाद उसने पिस्टल और मैग्जीन अपने घर के पिछे केला के पेड़ नीचे छुपा दिया. घटना के बारे में किसी को कुछ पता न चले इस कारण उसने सभी को नुकीला समान से एहसान के जख्मी होने की बात बतायी थी. लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर ने गोली लगने की बात कह दी. डीएसपी ने बताया कि दुलारे ने जिससे पिस्टल खरीदी थी और जिसने उसे सलाह दी थी उन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.