“teacher recruitment Job;शिक्षक भर्ती फेस 2 में 1.20 लाख पदों पर नियुक्ति:BPSC ने 50,263 पदों को बढ़ाया,जानिए पूरी डिटेल
“teacher recruitment Job;BPSC दूसरे फेज की टीचर भर्ती के लिए आज से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं अब बीपीएससी ने नोटिस जारी कर इस शिक्षक भर्ती परीक्षा फेस टू में 50,263 पदों को बढ़ाया है। अब कुल 1 लाख 21 हजार 370 पद हो गए हैं।
आयोग के अध्यक्ष ने पहले भी जानकारी दी थी कि प्रथम चरण की शिक्षक नियुक्ति में शेष रह गए लगभग 50 हजार रिक्तियों को इस शिक्षक भर्ती फेस टू में जोड़ा जा सकता है। इसमें कक्षा छह से आठ के लिए 16,140 पद, कक्षा 9 से 10 के लिए 18877 पद और कक्षा 11 वीं और 12 वीं के लिए 18,577 रिक्तियां हैं।
आयोग द्वारा जारी नोटिस
अब शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 2 के बारे में कुछ मुख्य बातों को जानिए
इस बार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन परीक्षा के बाद नहीं बल्कि पहले होगा।इस बार सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन गलत भरने वाले अभ्यर्थियों को फिर से मौका नहीं दिया जाएगा।
वहीं ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 नवंबर से शुरू होगी। यह 25 नंवबर तक चलेगी। इस तिथि का विस्तार नहीं होगा और गलती सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।
शिक्षक भर्ती परीक्षा अब 2 दिन की जगह एक ही दिन ली जाएगी। इस बार पेपर में अभ्यर्थियों को भाषा, सामान्य अध्ययन और विषय के लिए दो अलग अलग पेपर की परीक्षा की बजाय एक ही पेपर की परीक्षा देनी होगी।
हर कैटेगरी के अभ्यर्थियों को डेढ़ सौ प्रश्न वाली प्रश्न पुस्तिकाएं दी जाएगी जो की तीन अलग-अलग पार्ट में बंटी रहेगी। पहले पेपर में 30 अंक के भाषा से प्रश्न होंगे यह क्वालीफाइंग नेचर का होगा।अगर इसमें टाईब्रेकर होता है तो उसमें नाम और जन्मतिथि को वरीयता दी जाएगी।
पेपर 2 में समान अध्ययन के 40 प्रश्न और पेपर 3 में विषय के 80 प्रश्न होंगे। यह दोनों पेपर कुल मिलाकर 120 प्रश्नों का होगा और इसी के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। यदि इसमें दो अभ्यर्थियों का एक सामान रिजल्ट आता है। तो पेपर 3 के अंकों के आधार पर योग्य अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
सामान्य : 750 रुपए
अनुसूचित जाति और जनजाति : 200 रुपए
सभी आरक्षित, अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार : 200 रुपए
40% से अधिक दिव्यांगता : 200 रुपए
अन्य सभी उम्मीदवार : 750 रुपए
क्या होगा सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा के जरिये होगा। यह परीक्षा 7 से 10 दिसंबर 2023 के बीच होने वाला है।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर बिहार 7वें चरण की टीचर भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए एक पेज खुलेगा।
यहां अपनी सभी जरूरी जानकारियां भरें।
रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
वैलिड ईमेल एड्रेस और फोन नंबर दर्ज करें।
एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके साइन इन करें।
एप्लीकेशन फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
इसे डाउनलोड करके एक प्रिंट निकाल लें।