Monday, December 23, 2024
CareerEducationSamastipur

Success Story;किसान का बेटा अतुल ने BPSC में 458 वां रैंक लाया लहराया परचम,पिता समस्तीपुर के एक गांव मे करते है खेती

Success Story: BPSC;Samastipur; सरायरंजन प्रखंड के रामचंद्रपुर के किसान का बेटा अतुल विक्रम ने बीपीएससी में 458 वा  रैंक लाया लहराया गांव ही नही समाज बिहार और देश का नाम ही किया परिवार हरगांव कोई सफलता को लेकर खुला नहीं समा रहे गांव ही नहीं पूरे समाज में खुशियों का माहौल देखा जा रहा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोग दे रहे हैं बधाई आना राज्य का नाम गौरव समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के रामचंद्रपुर डयोढ़ी वार्ड 2 के किसान अरविंद प्रसाद सिंह के बड़े पुत्र विक्रम अतुल विक्रम ने बीएससी में 458 रैंक लाकर सफलता पाया है।

इस बात को लेकर गांव के बड़े बुजुर्गों से लेकर जिले ही नहीं राज्य और देश में भी खुशियों का माहौल देखा जा रहा है घर आने पर चाचा चाचा भाई सहित बड़े बुजुर्गों से चरणों के आशीर्वाद पाकर इस बात का चर्चा जोड़ों पर हो रहा है किसी जमाने बाद अधिकारी बैंक में बैंक में सफलता मिलने के बाद खुशियों का माहौल देखा जा रहा है लोग  मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दे रहा है विक्रम अतुल अतुल विक्रम ने बताया की 2015 में उसकी माता शिक्षिका कुमकुम कैंसर रोग से ग्रसित थी अचानक निधन हो जाने के बाद पूरे परिवार में अशोक का माहौल था ।

आज भी परीक्षा पास करने के बाद इस बात का काम उसे सता रहा है उसने बताया कि से पूर्व इसरो में वैज्ञानिक के पद पर सिलेक्शन होने के बाद कितने दिन तक किया 2 साल 11 महीना योगदान देने के बाद फिर अचानक दिमाग में बीएससी की तैयारी को लेकर चर्चा होने लगी और दिल्ली में बैठकर उसकी तैयारी करने लगे जिसमें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा अतुल विक्रम सफलता मिल 67 वो बीपीएससी में सफलता मिलने के बाद अनुमंडल कल्याण पादरी के पद पर सिलेक्शन हुआ है पिता किसान के काम करते हैं अरविंद प्रसाद सिंह वर्षों से किस का काम करते आए हैं उनके परिवार में भी पूर्व से भी किसान का काम होते आया है बताया जाता है इनके पूर्वज समस्तीपुर जिले में इकलौता नारायण स्टेट जो जिला में एक ही राजा हुआ करते थे ।

उनके वंशज रामचंद्रपुर देवी वार्ड संख्या दो भगवती मंदिर के पास के निवासी है उनके छोटे भाई शिक्षक प्रवीण प्रसाद सिंह के साथ पत्रकारिता के अलावा वकालत की सेवा और संगीत की सेवा में रुचि रखते हैं उनके छोटे भाई नवीन प्रसाद सिंह और चंद्रबिंदु प्रसाद सिंह से पूरा परिवार बड़ा है विक्रम अतुल विक्रम दो भाई है बिपुल बिक्रम छोटे भाई के प्राथमिक शिक्षक समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड में कार्यरत है मामा मां निर्मला देवी कॉफी इस पद पर सफलता पाने में खुशियों का माहौल देखा जाना है जब का इनका बचपन ननिहाल समस्तीपुर जिले के नया नगर में भी समय व्यतीत हुआ उनके नाना रिटायर्ड सेवानिवृत्ति पुलिस विभाग में मारकण्डे शर्मा ,  दरोगा के पद से रिटायर हुए थे मामा लोकेश शर्मा भी किसान है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!