Sunday, January 12, 2025
CareerPatna

Success Story: पीरपैंती की श्वेता ने BPSC पास कर बनीं प्रशासनिक अधिकारी,लोगो ने दिया बधाई

Success Story:bpsc।बेटिया बेटों से कम नहीं ऐसा कर दिखाया है कुमारी श्वेता ने।बिहार के भागलपुर पीरपैंती सुंदरपुर निवासी डॉ. कैलाश व तांती की बेटी कुमारी श्वेता बिहार प‍ प्रशासनिक सेवा अधिकारी बनी है। श्वेता ने सफलता का श्रेय पिता ब और मां सीता देवी को दिया।

 

बताया कि वह चंपा देवी बालिका उच्च व विद्यालय से प्रथम श्रेणी में मैट्रिक उत्तीर्ण कीं। 12वीं प्रथम श्रेणी से रो पास करने के बाद सुंदरवती महिला कॉलेज से बीएससी किया।

 

इग्नू से से पीजी करते हुए वे भागलपुर में तैयारी कर पीटी पास कीं। इसके बाद पटना में मेंस की तैयारी की और पहली बार में सफलता प्राप्त कीं। उन्होंने कहा कि लड़कियों से स आग्रह करूंगी कि तीन से चार घंटे रोजाना मेहनत करें। सफलता अवश्य मिलेगी। इसे लेकर परिजनों व लोगो ने उसे बधाई दिया है। newstobihar की पुरी टीम की और से श्वेता को ढेर सारी शुभकामनाएं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!