Wednesday, January 22, 2025
EducationPatna

“Success Story:रिचा ने BPSC पास कर बनी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी,पिता ने कर्ज लेकर बेटी को पढ़ाया

“Success Story:भागलपुर. किसी ने सही कहा है कि बेटे भाग्य से होते हैं लेकिन बेटियां सौभाग्य से होती है. एक बार फिर से भागलपुर की बेटी ने परचम लहराया है. दरअसल, जिले के पीरपैंती के श्रीनगर की रहने वाली रिचा ने बीपीएससी में सफलता हासिल की है. रिचा श्रीनगर के रहने वाले योगेश पांडे की बड़ी पुत्री है. रिचा से जब फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पिता एक छोटे किसान हैं. कर्ज लेकर खेती करते हैं. उनको पढ़ाने में काफी परेशानी हुई, लेकिन वह कभी भी पीछे नहीं हटे. उन्होंने बताया कि इस सफलता में परिवार का पूरा सहयोग रहा. भाई-बहन का भी पूरा सहयोग रहा तभी मैं यह सफलता हासिल कर पाई हूं.

आपको बता दें कि रिचा बीपीएससी के 67वीं परीक्षा में 806 रैंक लाई हैं. जो श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के रूप में नियुक्त होंगी. लोकल 18 से को बताया कि मुझे अगर पूर्णिया जिला मिले तो काफी अच्छा लगेगा. मैं वहां पर रहकर कुछ अलग करने का सोचूंगी. वहीं, उन्होंने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता छोटे-छोटे बच्चों को श्रम मुक्त कर पढ़ाई से जोड़ना रहेगा. क्योंकि जब मैं गांव में भी थी और कहीं भी जाती थी तो छोटे बच्चों को काम करते देखी थी. लेकिन वह पढ़ाई नहीं कर पाते थे. तभी मन में आता था कि काश मैं उनके लिए कुछ कर पाऊं. लेकिन अब एक मौका मिला है तो मैं इस चीज को जरूर करना चाहूंगी.

तीसरी बार में मिली सफलताआपको बता दें कि रिचा ने तीसरी बार में यह सफलता हासिल की है. रिचा ने बताया कि इसके लिए मैंने कभी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. 6-7 घंटे सेल्फ स्टडी की. रिचा की प्राथमिक पढ़ाई कन्या प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर से हुई है. वहीं, ग्रेजुएशन महादेव सिंह कॉलेज से की, रिचा अभी पटना विमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में B.Ed कर रही थी. इसी बीच उन्हें यह सफलता हाथ लगी. इससे परिवार वालों में खुशी का माहौल है.

.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!