Thursday, January 23, 2025
Education

Success Story;प्राइमरी स्कूल टीचर का बेटा बना आर्मी में ऑफिसर,CDS परीक्षा मे पाई सफलता

Success Story :Education news:यूपी के बांदा में एक छोटे से गांव के रहने वाले एक होनहार स्टूडेंट का थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है, परिजनों ने बताया कि उसके पिता प्राइमरी स्कूल में शिक्षामित्र हैं, साथ ही दादा वायुसेना में ऑफिसर थे जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से बेटे को कामयाबी मिली है. कामयाबी के बाद घर परिवार सभी मे खुशी का माहौल है. परिवार के लोग एक दूसरे को मीठा खिलाकर खुशियां बांट रहे हैं, परिजनों के खुशी का ठिकाना नही रहा.

 

प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं पिता

बांदा के जसपुरा ब्लॉक के मड़ौली कला गांव के रहने वाले सियाराम सिंह जो एक सरकारी स्कूल में शिक्षा मित्र हैं, उनके बेटे अभय सिंह का थल सेना में लेफ्टिनेंट CDS के पद पर चयन हुआ है. अभय ने शुरुआती शिक्षा गांव के प्राथमिक स्कूल कर आर्मी सेंट्रल स्कूल बीकानेर और पुणे  पढ़कर परीक्षा पास की है.

 

वायु सेना में अफसर दादा से मिली प्रेरणा

परिजनों ने बताया कि इसका श्रेय उनके दादा सन्तोष कुमार को जाता है, जो वायु सेना में मास्टर वारंट ऑफिसर थे, जनवरी में रिटायर हुए हैं, जिनके सरंक्षण और मार्गदर्शन में रहकर उसने यह मुकाम हासिल किया है. अब अभय को ट्रेनिंग के लिए भारतीय रक्षा एकेडमी देहरादून बुलाया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!