Sunday, December 22, 2024
CareerPatna

Success Story: पूजा सिंह BPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर पहुंची घर,अफसर बिटिया को किया गया सम्मानित

Success Story; BPSC :Patna:सीतामढ़ी की बेटी पूजा सिंह 67वीं बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर स्थापित किया मिशाल अब बिहार के किसी भी अनुमंडल में(अनुमंडल पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी)के रूप में काम कर करेगी सेवा पूजा सिंह सनोज कुमार की सुपुत्री है.

व मनोज सर्जिकल की भतीजी हैं वहीं अध्यक्ष परवेज़ आलम ने सीतामढ़ी आवास पे उनसे मुलाकात कर बुके और शॉल भेट कर खूब खूब बधाई दिए और कहा की हम सभी सीतामढ़ी वासियों को आप पे गर्व हैं ऊही आगे बढ़ते रहे बिहार की सेवा करते रहे…,परवेज़ आलम ने पूजा के पिता सनोज कुमार और चाचा मनोज सर्जिकल को भी सम्मानित कर बधाई के पात्र बताएं.

साथ ही हम आप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं! बधाई देने वालो में संतोष कुमार(हवलदार-सिलीगुड़ी,मो० अलिशेर(क्रू कंट्रोलर-रेलवे) शामिल रहे!! News to bihar की और से ढेरों बधाई एवं अनंत शुभकामनायें ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!