Monday, December 23, 2024
Patna

Success Story;UPSC की ESE परीक्षा में मयंक ने मारी बाजी,परिवार में खुशी की माहौल

Success Story; patna!UPSC ESE Exam Result संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया। जारी परिणाम के अनुसार, सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत माठा गांव निवासी शिक्षक राजीव रंजन उर्फ पप्पू के पुत्र मयंक रंजन ने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है।

 

मयंक ने ऑल इंडिया में 82वां रैंक प्राप्त किया है। परिणाम की जानकारी मिलते ही स्वजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। गांव वाले भी मयंक की सफलता पर खुशी जता रहे हैं.बता दें कि मयंक वर्तमान में भारत सरकार के लोक निर्माण विभाग में अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। स्वजनों ने बताया कि मयंक ने इंटरमीडिएट की परीक्षा डीपीएस बोकारो से पास किया। बी-टेक आईआईटी (आईएसएम) धनबाद से किया।

 

बचपन से ही प्रतिभावान मयंक की सफलता पर जाने माने शिक्षाविद दादा सेवानिवृत्त शिक्षक ब्रह्मदेव कुमार यादव व दादी सुकीर्ति देवी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह कड़ी लगन व मेहनत का परिणाम है। मयंक रंजन के पिता मध्य विद्यालय बनकटी के एचएम राजीव रंजन, माता अर्चना कुमारी, सलखुआ पंचायत समिति सदस्य पीयुष गोयल ने मयंक की सफलता पर खुशी जताई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!