Wednesday, January 22, 2025
CareerPatna

“Success Story;चार छात्रों ने BPSC मे मारी बाजी, कोई एसडीएम तो कोई एक्साइज ऑफिसर बनेंगे

“Success Story;बिहार के गया के रहने वाले कई अभ्यर्थी बीपीएससी परीक्षा में सफल हुए हैं. 67वीं bpsc परीक्षा में गया के साहमीर तकिया के रहने वाले शशांक, पटवा टोली के मोहित और फतेहपुर के विश्वजीत तिवारी शामिल हैं. इनका चयन क्रमशः उत्पाद विभाग में एक्साइज ऑफिसर, एसडीम और आरडीओ के पद पर हुआ है. वहीं साहमीर तकिया मोहल्ले के रहने वाले अधिवक्ता दीपरंजन प्रसाद वर्मा और हेमलता श्रीवास्तव के पुत्र शशांक ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में पूरे राज्य में 93 वां स्थान प्राप्त किया है.

मोहित बनेंगे एसडीएम : वहीं गया के मानपुर पटवा टोली के रहने वाले मोहित भी 67वीं बीपीएससी परीक्षा में सफल हुए हैं. गया जिले के मानपुर पटवा टोली के रहने वाले मोहित आनंद ने न सिर्फ जिले का नाम रोशन किया है. बताया जा रहा है कि एसडीएम पद पर इनका चयन हुआ है. मोहित आनंद के चयन से पटवा टोली में खुशी का माहौल है.

विश्वजीत को 316 वीं रैंक: वहीं फतेहपुर नगर पंचायत के रहने वाले मुनेश्वर तिवारी के छोटे पुत्र विश्वजीत तिवारी ने भी बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. 316 वां रैंक इनका आया है. बीपीएससी की परीक्षा में आरडीओ पद के लिए इनका चयन हुआ है. बताया जाता है, कि विश्वजीत बचपन से ही में मेधावी और होनहार छात्र रहे हैं. वहीं, पहली क्लास से लेकर पीजी तक की पढ़ाई में प्रथम स्थान प्राप्त किया. विश्वजीत का कहना है कि कड़ी मेहनत से ही सफलता हाथ आती है. आरडीओ बनने के बाद पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वाहन करूंगा.

स्मिता बनेगी आडीओ: इधर, गया शहर के माङनपुर की रहने वाली स्मिता आरडीओ बनेगी. उनके पति कोचिंग संचालक है. माङनपुर की स्मिता वर्मा की सफलता के बाद मोहल्ले के लोगों में भी खुशी व्याप्त है और बधाईयों का तांंता जारी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!