Sunday, January 12, 2025
CareerPatna

Success Story:भाई-बहन ने एक साथ BPSC मे मारी बाजी,बहन बनी DSP तो भाई बना नियोजन पदाधिकारी

Success Story:कहते है अगर मेहनत सच्ची हो तो सब कुछ सम्भव है ऐसा ही कर दिखाया है एक भाई बहन की जोड़ी ने।BPSC के 67वीं परीक्षा में बक्सर के भाई-बहन ने परचम लहराया है। सोहनी पट्टी के रहने वाली बेटी चित्रा कुमारी और बेटे लारविन कुमार ने BPSC एग्जाम पास किया है। चित्रा कुमारी ने 556 रैंक हासिल कर DSP पद के लिए चयनित हुई है। वहीं इसके बड़े भाई लारविन कुमार ने 248 रैंक हासिल कर नियोजन पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। परीक्षा परिणाम के घोषित होते ही उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। मूल रूप से चौसा बाजार के रहने वाले सुरेश प्रसाद मालाकार के बड़े बेटे लारविन कुमार और उनकी बेटी चित्रा कुमारी ने इस परीक्षा में सफलता पाई है।

सोहनी पट्टी के रहने वाली बेटी चित्रा कुमारी ने 67 वीं बीपीएससी की परीक्षा पास कर डीएसपी पद के लिए चयनित की गयी है. वहीं इनके बड़े भाई लारविन कुमार नियोजन पदाधिकारी के पद पर होंगे. शनिवार की शाम बीपीएससी के तरफ से जारी परीक्षा परिणाम के घोषित होते ही उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी. मूल रूप से चौसा बाजार के रहने वाले सुरेश प्रसाद मालाकार के बड़े पुत्र लारविन कुमार एवं उनकी पुत्री चित्रा कुमारी ने इस परीक्षा में सफलता पायी है

सबसे बड़ी बात है कि चित्रा ने पहले ही प्रयास में इस सफलता को हासिल किया है. जिस पर पूरे परिवार के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. सफलता का श्रेय दोनों भाई बहन ने अपने पिता सुरेश प्रसाद मालाकार एवं माता रचना देवी को दे रहे हैं. चित्रा ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरे बड़े भाई लारविन कुमार का सहयोग रहा है.

पिछले दो बार से इस परीक्षा में बैठ रहे थे. तीसरी बार में इन्होंने सफलता पाई है. इन्हीं के प्रेरणा स्रोत से प्रेरित होकर इस परीक्षा की तैयारी कर हमने सफलता पायी है.दोनो को  newstobihar की टीम की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!