Monday, December 23, 2024
CareerPatna

Success Story:शादी के बाद पति का मिला साथ तो डोली ने BPSC मे मारी बाजी,बनी welfare Officer,लोगो ने दिया बधाई

Success Story:BPSC :मधुबनी।बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम मे मधुबनी की डोली कुमारी ने भी बाजी मारी हैं। 67वीं पीटी और मुख्य परीक्षा के बाद अंतिम तौर पर 2090 अभ्यर्थी मौखिक साक्षात्कार में शामिल हुए थे। जिसमे रामखेतरी संतनगर,भैरव स्थान मधुबनी निवासी भरत मंडल की पत्नी व रामअवतार मण्डल की पुत्री डोली कुमारी ने 67 वां BPSC में 1555 रैंक लाकर Subdivisional BC & EBC welfare अफसर पद पर चयनित हुई है.

ग्रेजुशन बी. एस. कॉलेज सहरसा से किया.उनकी शादी पिछले साल ही भरत मंडल के साथ हुई थी.शादी के बाद पति का साथ मिला ओर वह पढ़ाई जारी रखते हुए सिविल सर्विसस की तैयारी में जुट गई.

डोली ने बताया थी ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने 2019 में 65 वां बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा दिया ।जिसमें इंटरव्यू में कुछ नंबर से असफल हो गई. परन्तु हार नहीं मानी ।

 तीसरी बार में 67 वां bpsc की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर 1555 रैंक लाकर Subdivisional BC & EBC welfare अफसर पद पर चयनित होकर अपने परिवार व समाज का नाम रौशन किया.इनकी सफलता पर ससुर घुटर मंडल, ममता कुमारी, रामचंद्र मंडल, भरत मंडल सहित कई लोगों ने बधाई दिया हैं।Newstobihar टीम की और से डोली जी को इस सफलता पर ढेर सारी शुभकामना।

error: Content is protected !!