Sunday, January 12, 2025
CareerEducationPatna

Success Story:4 फीट की श्वेता BPSC पास कर बनी ऑफिसर,बरनवाल सेवा समिति ने किया सम्मानित

Success Story:BPSC में बिहार के नवादा की रहने वाली है श्वेता कौर. उम्र के हिसाब से हाइट 4 फीट ही है. पर सफलता इतनी बड़ी की अब सब इनके सामने बौना है.ये कहानी है नवादा के श्वेता कौर की, जिनकी हाइट चार फीट से भी कम है, लेकिन इन्होंने BPSC 67वीं परीक्षा मे एक लंबी छलांग लगाई है. श्वेता कौर ने बीपीएससी में 330वां स्थान प्राप्त किया है. बीपीएससी क्वालीफाई करने के बाद अब वह जिला ऑडिट ऑफिसर के रूप में जानी जाएंगी.

सम्म्मानित किया।

श्वेता के पिता ओम प्रकाश लाल का नवादा में एक छोटी सी कपड़े की दुकान है. उसी दुकान से श्वेता के घर का खर्च चलता है.इसे लेकर जंहा पुरा शहर श्वेता पर गर्व कर रहा है वही bpsc पास करने पर नवादा बरनवाल सेवा समिति और नवादा महिला सेवा समिति के पदाधिकारी श्वेता के घर पहुंची। सदस्यों ने समाज की बिटिया से मिलकर बहुत खुशी जाहिर किया एंव पाग माला चादर से उन्हे सम्म्मानित भी किया। जिसे लेकर सभी काफी खुश थे।बरनवाल समाज कि महिलाओ ने बधाई देते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना किया।

श्वेता कौर चार बहनों में सबसे बड़ी हैं. इसलिए उनके ऊपर ज्यादा जिम्मेदारियां थी. श्वेता पिछले कई सालों से अपनी छोटी बहन के साथ पटना में रहकर पढ़ाई करती थी.श्वेता कहती है कि पहले वह पटना के पॉश इलाका बोरिंग रोड में रहती थी. यह इलाका काफी महंगा है, इस वजह से वह पटना के अशोक राजपथ में रहने आ गईं. वह पढ़ने के लिए रोज बोरिंग रोड आया करती थीं.श्वेता कहती हैं कि उनके घर वाले हमेशा उसे हौसला दिया करते थे.

सिलेबस के हिसाब से की पढ़ाई

श्वेता कहती है कि सिविल की तैयारी करने वाले छात्रों के ऊपर मानसिक दबाव काफी होता है. इसके बावजूद हिम्मत बनाए रखना और आगे कोशिश करते रहना ही सफलता का रास्ता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!