Tuesday, December 24, 2024
Samastipur

Samastipur;जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव:चेन पुलिंग का विरोध करने पर हंगामा;हिरासत में एक युवक

Samastipur;समस्तीपुर में इंटरसिटी एक्सप्रेस पर रविवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान ट्रेन के कई कोच के शीशे टूट गए। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं पहुंची। मामले में आरपीएफ ने एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। ट्रेन जयनगर से दानापुर जा रही थी। घटना हायाघाट और रामभद्रपुर स्टेशन के बीच की है।

 

 

बताया जा रहा है कि हायाघाट से खुलने के बाद ट्रेन रामभद्रपुर की ओर रही थी। इसी दौरान ट्रेन में सवार 6 युवक चेन पुलिंग कर रहे थे। बार-बार ऐसा करने पर दूसरे यात्रियों ने इसका विरोध किया। इसके बावजूद वह नहीं मान रहे थे। इस दौरान यात्रियों ने एक युवक को पकड़ लिया।

 

इसी बात से नाराज चेन पुलिंग करने वाले अन्य युवकों ने रामभद्रपुर स्टेशन पर ट्रेन खुलते ही पथराव शुरू कर दिया। यात्रियों ने पकड़े गए युवक को समस्तीपुर में आरपीएफ के हवाले कर दिया। आरोपी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतबारा गांव का रहने वाला है।

 

एसी बोगी को ज्यादा नुकसान

 

पथराव के कारण सबसे ज्यादा नुकसान एक एसी बोगी को पहुंचा है। एसी कोच के साथ लगे एक अन्य समान कोच को भी नुकसान पहुंचा है। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद इस ट्रेन को भारी सुरक्षा के बीच दानापुर के लिए रवाना कर दिया गया। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने और कड़ा एक्शन लेने की बात कहीं है।

 

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने क्या कहा

 

आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी वर्मा ने बताया कि इस मामले में यात्रियों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। युवक ने पथराव में शामिल अन्य लोगों का नाम भी बताया है, जिस पर केस दर्ज की जा रही है। इस घटना के बाद समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!