BPSC में 163वां रैंक प्राप्त कर अपने शहर लौटी श्रीति राय को किया गया सम्मानित,लोगो ने दिया बधाई
Bpsc Success Story:पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने श्रीति राय को सम्मानित किया!श्रीति राय बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 163वां रैंक प्राप्त कर अपने शहर लौटी थी।लौटने पर पूर्णिया विश्वविद्यालय,पूर्णिया के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने श्रीति राय को सम्मानित किया।(bpsc)
उन्होंने बताया की श्रीति राय ने सत्र 2015-2018 में पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने पूर्णिया नगर निगम, शांतिनगर, वार्ड संख्या 30 स्थित अपने आवास में रहकर सेल्फ स्टडी के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण की।
रजिस्ट्रार ने कहा कि सेल्फ स्टडी के माध्यम से एसडीएम पद पर चयनित होना बहुत ही गर्व की बात है। सीमांचल जैसे पिछड़े इलाके में बेटियों को ऐसी उपलब्धियां हासिल करना खुशी की बात है। इस मौके पर श्रीति राय की मॉ और मामा सहित प्राक्टर प्रोफेसर अंजनी कुमार मिश्रा, डिप्टी रजिस्ट्रार (प्रशासन) डॉ. पटवारी यादव, डॉ. सुमन सागर, किशोर किशोर, रोहित कुमार, संतोष कुमार, शियाशरण मंडल, शंभू मुखिया, छात्र नेता राजू मंडल, अंकुर यादव, पीयूष पुजारा ,रानू यादव,रवि गुप्ता आदि उपस्थित थे एंव उन्हे बधाई दिया।