Sunday, December 22, 2024
BegusaraiSamastipur

बरौनी होकर चल रही स्पेशल ट्रेनों सहित अन्य कई स्पेशल ट्रेनों का जनवरी तक फेरों में वृद्धि,देखे सूची

Samastipur! Begusarai!बरौनी होकर चल रही स्पेशल ट्रेनों सहित अन्य कई स्पेशल ट्रेन के परिचालन के फेरों में वृद्धि की गई है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद/सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। छठ के उपरांत यात्रियों की भीड़ एवं इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन – वर्तमान में हैदराबाद और रक्सौल के बीच 25.11.2023 तक गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। 

 

 

इसे अब 02.12.2023 से 27.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन – वर्तमान में रक्सौल और सिंकदराबाद के बीच दिनांक 28.11.2023 तक गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसे अब 05.12.2023 से 30.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सं. 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकं दराबाद स्पेशल में 2ए का 02 कोच, 2ए व 3ए का 01 कोच, 3ए के 05 कोच, शयनयान के 08, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे।

 

गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन – वर्तमान में सिंकदराबाद और रक्सौल के बीच दिनांक 29.11.2023 तक गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसे अब 06.12.2023 से 31.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन – वर्तमान में रक्सौल और सिंकदराबाद के बीच दिनांक 01.12.2023 तक गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसे अब 08.12.2023 से 02.02.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सं. 07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सि कंदराबाद स्पेशल में शयनयान के 04, साधारण श्रेणी के 18 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!