SP साहब भी रह गए हक्का-बक्का,जब महिला एक हाथ में मुर्गी और दूसरे में अर्जी लेकर पहुंची,कहानी सुन छलक गईं आखें
patna: पूर्णिया।एक हाथ में मरी हुई मुर्गियां और दूसरे हाथ में अर्जी लिए ज्यों ही महिला ने पुलिस अधीक्षक के कक्ष में प्रवेश किया, वे भी भौंचक्का रह गए। इसके बाद महिला ने एसपी अपनी जो कहानी सुनाई, वह काफी दर्दभरी थी।
दरअसल, यह मामला बिहार के पूर्णिया जिले का है। महिला ने एसपी को पूरी कहानी सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। महिला के आवेदन पर एसपी आमिर जावेद ने डगरुआ थानाध्यक्ष को अनुकूल कार्रवाई का निर्देश भी दिया है।
क्या है पूरा मामला
पूर्णिया जिले में डगरुआ थाना क्षेत्र के बछरदोह गांव निवासी वैश आलम की पत्नी अजमेरी खातून ने एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि उनके पुत्र की हत्या लगभग दस साल पहले कर दी गई थी।उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या पड़ोस में ही रहने वाले मु. नुमान और उसके पुत्र सरफराज ने कर दी थी। जमीन विवाद में उसकी हत्या की गई थी।
अजमेरी ने बताया कि यह मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है। इस बीच उसका पति भी बीमार रहने लगा है। ऐसे में वे बकरी व मुर्गी पालन कर किसी तरह अपने परिवार को चला रही थींएसपी को दिए आवेदन में महिला ने कहा है कि पूर्व के विवाद को लेकर ही पड़ोसी आरोपितों ने उसकी दो बकरियों के साथ 24 मुर्गियों को चारे में जहर देकर मार डाला है।
इस मामले को लेकर जब वे डगरुआ थाना पहुंची तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। ऐसे में वह एसपी के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंची थीं।
इधर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला के हाथ में मरी हुई मुर्गियां देख वहां मौजूद पुलिस कर्मी व आम लोग भी चकित रह गए और कौतुहलवश सारी जानकारी लेने में जुट गए। महिला की कहानी सुन कई की आंखें तक छलक गईं।