Tuesday, November 19, 2024
PatnaSamastipurVaishali

“Sonpur Mela:आज से शुरू होगा विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला,श्रद्धा पंडित की टीम देगी परफॉर्मेंस;आपके लिए स्पेशल टूर पैकेज

Sonpur Mela: पटना।आज से विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की शुरुआत हो रही है। जिसका शुभारंभ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे। यह मेला 26 दिसंबर तक चलेगा। उद्घाटन के दिन बॉलीवुड गायिका ‘ससुराल गेंदा फूल फेम’ श्रद्धा पंडित की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि सोनपुर मेला को भव्य बनाने के लिए कई सारी तैयारियां की गई है। मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण कराया गया है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

मेला क्षेत्र के सांस्कृतिक पंडाल में अस्थाई पर्यटक सूचना केंद्र का भी निर्माण किया गया है, जहां पर्यटक गाइडों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम पर्यटन ग्राम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दस स्विस कॉटेज का निर्माण कराया है।इसके साथ ही पटना से सोनपुर जाने के लिए स्पेशल टूर पैकेज भी उपलब्ध कराया गया है। स्विस कॉटेज की दर न्यूनतम रखी गई है, ताकि अधिक-से-अधिक पर्यटक इसमें ठहरकर मेले का आनंद उठा सकें।

पूरे एक महीने तक कॉटेज का चार्ज 2500 रुपए ही रखा गया है। सेवाओं में कोई कटौती नहीं की गई है। सभी कॉटेज डबल बेड का है और अटैच बाथरूम होगा। इसमें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं होंगी।

रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी

पर्यटकों के लिए कपल टूर पैकेज (एक रात व दो दिन) तैयार किया गया है। इसके लिए 6000 रुपए देने होंगे, इसके तहत इटियोस एसी वाहन मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा टूरिस्ट गाइड, ठहरने, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, स्नैक्स और पानी के साथ पर्यटक ग्राम में रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी।इस पैकेज में आर ब्लॉक स्थित होटल कौटिल्य विहार से दोपहर 12 बजे वाहन सोनपुर के लिए प्रस्थान करेगा। पहले दिन हरिहर नाथ मंदिर में दर्शन व पर्यटक ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया जा सकेगा। वहीं अगले दिन मेला भ्रमण करते हुए दोपहर बाद 3.30 बजे तक पटना वापस लौटेगी।

Sonpur Mela,विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला,

पर्यटकों के लिए खास इंतजाम

एक दिवसीय स्पेशल टूर पैकेज आम पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह पैकेज दोपहर 12 बजे से संध्या 7 बजे तक का होगा। इसके लिए एसी बस, विंगर, डेकर बस के लिए प्रति पर्यटक 900 रुपए, ट्रेवलर एसी से प्रति पर्यटक 950 रुपए, इनोवा (1100 रुपए प्रति व्यक्ति) और इटियोस (1300 रुपए प्रति व्यक्ति) का पेमेंट करना होगा।

इस पैकेज दूर के तहत पर्यटकों को वाहन, टूरिस्ट गाइड, स्नैक्स और पानी दिया जाएगा। इस पैकेज में पर्यटक ग्राम से हरिहर क्षेत्र मेला व हरिहर नाथ मंदिर दर्शन की सुविधा प्रशिक्षित गाइड के साथ मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए पर्यटक www.bstdc.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

उद्घाटन के मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, राजस्व व भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता, कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय, श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम सहित सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे।

सोनपुर मेला

यह मेला एशिया के सुप्रसिद्ध पशु मेले के नाम से ख्याति अर्जित कर चुका है।रेलवे प्‍लेटफार्म के लिए भी सोनपुर प्रसिद्ध है जो भारत में लंबाई में अपना विशिष्ट स्थान रखता है। सोनपुर मेला धार्मिक दृष्टि से भी विख्यात है। बाबा हरिहरनाथ मंदिर, श्री गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम दिव्य देश नौलखा मंदिर मेला पर्यटकों व तीर्थयात्रियों के लिए दर्शनीय स्थल हैं।

यह हर साल कार्तिक पूर्णिमा (नवंबर- दिसंबर) में लगता है। इस मेले को हरिहरक्षेत्र मेला के नाम से भी पुकारते है। क्योंकि सोनपुर में प्रसिद्ध ऐतिहासिक हरिहरनाथ जी का मन्दिर यहीं पर अवस्थित है।कार्तिक पूर्णिमा के दिन राज्य ही नहीं अन्य राज्य की तीर्थ यात्री,स्नान कर पहलेजा घाट दक्षिण वाहिनी गंगा नदी में स्नान करेंगे। मेलार्थियों एवं स्नार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन हर गतिविधियों पर लगी हुई है।

Sonpur Mela,विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला,

देश-विदेश से पहुंचते हैं सैलानी

इतना ही नहीं मेले में मेलार्थियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। यह 32 दिनों तक चलने वाली सरकारी स्तर पर मेला जो विगत तीन माह तक चलती है। यहां राज्य के ही नहीं बल्कि अन्य राज्य के व्यापारी पहुंचकर अपने दुकान सजाते हैं और करोड़ रुपए की समान की खरीद- बिक्री होती है।

यहां विदेशी सैलानियों का आगमन होता है जहां उनके ठहरने खाने-पीने एवं घूमने की पुख्ता इंतजाम किया जाता है। रेलवे विभाग के द्वारा रेल से संबंधित विकास कार्य और होने वाले कार्य की भी जानकारी मेलार्थियों को देने के लिए रेलवे विभाग
भी कार्य कर रही है।
मेलार्थियों की सुविधा और सुरक्षा की ध्यान 32 दिनों तक खूब रहती है। यहां राज्य के ही नहीं बल्कि अन्य राज्य के व्यापारी पहुंचकर अपने दुकान सजाते हैं और करोड रुपए की समान की खरीद- बिक्री होती है। यहां विदेशी सैलानियों का आगमन होता है जहां उनके ठहरने खाने-पीने एवं घूमने की पुख्ता इंतजाम किया जाता है।

error: Content is protected !!