Wednesday, January 22, 2025
PatnaVaishali

सोनपुर मेला:सोनपुर मंडल का रेल ग्राम परिसर सज धज कर तैयार,टॉय ट्रेन सहित कई चीजों का लुफ्त उठा सकते है

सोनपुर मेला:सोनपुर,: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर मंडल के अंतर्गत हरिहर क्षेत्र मेला ग्राउंड में हरिहर क्षेत्र मेला का शुभारंभ हो गया है ।

इस मेला ग्राउंड में सोनपुर मंडल के द्वारा अपने रेलग्राम परिसर में मेला के दर्शनार्थियों हेतु कई सारी प्रदर्शनियां लगाई जा रही हैं। जिसमें लोगों को रेलवे से संबंधित बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिलेंगी।

सोनपुर मंडल के रेलग्राम का उद्घाटन पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल के द्वारा अध्यक्षा, पूर्व मध्य रेल, महिला कल्याण संगठन श्रीमती रेखा खंडेलवाल की गरिमामयी उपस्थिति में 29 नवंबर ,2023 को संध्या 06.00 बजे किया जाएगा।

विदित हो कि इस बार रेल मेला ग्राम में कई प्रदर्शनियाँ भी लगाई जा रही है इसमें मेला में आने वाले दर्शकों के लिए कई सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी ।
इस अवसर पर सोनपुर मंडल द्वारा रेल मेल ग्राम में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी अपनी विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जा रही है। इसमें इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल के मुजफ्फरपुर स्टेशन के विकास के मॉडल का प्रदर्शन किया जाएगा तथा इससे संबधित फ़िल्म भी दिखाई जाएगी ।

इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग विभाग द्वारा कोंकण रेलवे द्वारा बनाई जा रही रक्सौल- काठमांडू नई रेल लाइन के मॉडल की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

वहीं वाणिज्य विभाग द्वारा रेलवे के नियमों से संबंधित जानकारियां से भरपूर प्रदर्शनी लगाई जा रही है।

रेलवे के कर्मचारी किस तरह काम करते हैं, इस बारे में लोगों को जिज्ञासाओं को शांत करने वाले ज्ञान तथा जानकारी से भरपूर प्रदर्शनी यांत्रिक विभाग लगाई जा रही है ।

इसके अतिरिक्त रेलग्राम परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष की एक टॉय ट्रेन का परिचालन होगा जिसमें लोग आवश्यक शुल्क देकर इसके राइड का आनंद ले सकते हैं ।

इस रेल ग्राम परिसर में ही रेलवे की तरफ से अतिरिक्त अनारक्षित टिकट काउंटर खोले गए हैं जहां से मेला में आने वाले यात्री टिकट लेकर ट्रेनों के माध्यम से अपने गंतव्य की तरफ जा सकते हैं ।

यहां पर टिकट लेने से यात्रियों को स्टेशन पर लगने वाली भीड़ भाड़ से बचने में सहूलियत होगी।

इस बार रेल ग्राम में सेल्फी बूथ भी बनाया जा रहा है जिसमें रेलवे के इंजन का मॉडल लगाया जा रहा है जहां पर लोग रेलवे से जुड़ी यादों को संजोने के लिए सेल्फी ले सकते है।

error: Content is protected !!