Wednesday, January 22, 2025
PatnaVaishali

“सोनपुर मेले;रेलग्राम का किया उद्घाटन,लोगों ने ट्वॉय ट्रेन का आनंद जाने; जाने क्या है खास

सोनपुर मेले में रेल महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल और पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रेखा खंडेलवाल की उपस्थित में रेल ग्राम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक तरूण प्रकाश एवं सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

महाप्रबंधक ने समस्त रेल ग्राम परिसर का जायजा लिया तथा वहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके उपरांत महाप्रबंधक सहित सभी अधिकारियों तथा महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा एवं सदस्याओं ने ट्वॉय ट्रेन की सवारी का आनंद भी लिया। सोनपुर मंडल कला सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों तथा स्काउट एंड गाइड के सदस्यों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

रेल ग्राम में रेलवे के विभिन्न विभागों यांत्रिक, सिग्नल, वाणिज्य, संरक्षा, रेलवे सुरक्षा बल एवं चिकित्सा विभाग की प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसके माध्यम से रेलवे द्वारा अपनी क्रिया कलापों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में यात्री सेवा एवं रेल परिचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन किया गया है। यात्रियों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं को पोस्टर द्वारा दर्शाने का प्रयास किया गया है। रेल ग्राम में लगाये गये ट्वाय ट्रेन बच्चों के मध्य विशेष आकर्षण का केंद्र है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!