Wednesday, January 22, 2025
Patna

सोनपुर मेला: गुलजार हुआ घोड़ा बाजार:बड़े पैमाने पर पहुंचें पशु व्यापारी,50 लाख तक का कीमत का है घोड़ा

सोनपुर मेला। patna;एशिया के प्रसिद्ध सोनपुर मेला में घोड़ा बाजार सज धज कर तैयार है। घोड़ा बाजार में राज्य ही नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों के घोड़ा व्यापारी उसकी खरीद बिक्री करने पहुंचते हैं। इसको लेकर सोनपुर मेला में तकरीबन 1 हजार से अधिक घोड़े अलग-अलग व्यापारी लेकर पहुंचे हैं। समय के साथ-साथ मेला का स्वरूप भी बदल गया है। लेकिन घोड़ा बाजार स्वरूप अभी भी कायम है।

 

इस बार घोड़े बाजार में हेमा, माधुरी, रानी, बादल जैसे कई नाम शामिल हैं। जिसका कीमत 50 हजार रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक बताया गया है। घोड़ा बाजार में पंजाब, राजस्थान, यूपी, बलिया के अलावा दानापुर, आरा, सारण जिले के अमनौर, ड़ोलाही, बनियापुर आदि जगहों से घोड़े पहुंचे हैं।

 

 

यहां घोड़ा की खरीद-बिक्री होती है।

आरा से पहुंचे घोड़ा व्यापारी तूफानी सिंह ने कहा कि मेरे दादा और पिता पशु प्रेमी थे। वह लोग सोनपुर के पशु बाजार में पहले आते थे। उनके साथ मैं भी आता रहा हूं। लेकिन उन लोगों के गुजर जाने से मैं पिछले 40 साल से आ रहा हूं। घोड़ा से उन्हें ज्यादा लगाव है, इसलिए वह हर साल आते हैं।

 

 

उजले कलर के घोड़े भी पहुंचे।

जबकि दूसरे घोड़ा व्यापारी मोहम्मद इमाम खान ने बताया कि वह 26 साल के उम्र से ही शेखपुरा जिला के घोड़ा की खरीद बिक्री करने आते हैं। अभी उनकी उम्र 82 साल की हो गई है। उन्होनें कहा कि हर साल आते हैं लेकिन यहां सही से बिजली आपूर्ति, पानी और ना ही शौच जाने की सुविधा उपलब्ध है। जिसको लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!